रवि सीजन में फसलों की बुवाई का सिलसिला जारी है. कम पानी वाले क्षेत्रों में गेहूं, चना और मसूर की बुवाई नवंबर के शुरुआती दिनों में ही हो चुकी है. यहां बुवाई होने वाली है तो फसलों को संवारने के लिए उर्वरकों का छिड़काव किया जाता है. ऐसे में किसान भाइयों को आज हम बताने वाले हैं.
बुवाई के कितने दिन बाद उर्वरकों का इस्तेमाल करें. जिससे आप अपनी फसल से ज्यादा से ज्यादा उपज ले सके. उर्वरकों का छिड़काव करने के लिए समय का बहुत महत्व होता है. वह समय कब-कब ठीक रहता है. इसको लेकर हम सागर के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक की सलाह है लेकर आए हैं. जिसमें वह हमें बताएंगे कि कब कब यूरिया का छिड़काव अपनी फसलों पर करें.
बुआई के 20 दिन बाद उर्वरक का छिड़काव
सागर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉक्टर के एस यादव ने कहा कि गेहूं की बुवाई के बाद अच्छा उत्पादन लेने दो से तीन बार यूरिया या नैनो यूरिया का छिड़काव किया जाता है. अगर सिंचित गेहूं है तो बुवाई के बाद जब पहले पानी लगाते हैं. इससे 20 से 22 दिन के बीच यूरिया का छिड़काव कर देना चाहिए. इसके बाद 40 दिन और 60 दिन के बाद प्रति पानी के हिसाब से यूरिया का छिड़काव कर सकते हैं.
नैनो यूरिया का ऐसे करें इस्तेमाल
अगर किसानों को यूरिया उपलब्ध नहीं हो पा रहा है तो सरकार के द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में नैनो यूरिया को लाया गया है. फसल बुवाई के 35 से 40 दिन के आसपास नैनो यूरिया का स्प्रे पंप से या ड्रोन स्प्रे से छिड़काव करना चाहिए. वही दूसरी बार 60 दिन के आसपास नैनो उड़िया का स्प्रे करवाने से गेहूं की फसल लहलहा उठेगी.
Tags: Agriculture, Hindi news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 16:27 IST