पंचकूलाः हरियाणा में विधानसभा चुनाव में हारने वाले बीजेपी कैंडिडेट मुसीबत में पड़ गए हैं. पार्टी अलाकमान के एक आदेश के बाद से बागियों के ऊपर तलवार लटक रही है. साथ ही बीजेपी के कई नेता असमंजस में हैं कि हारे हुए उम्मीदवारों की लिस्ट कैसे दी जाए. पंचकूला में बीते 19 और 20 नवंबर को बीजेपी कार्यालय पंचमकल में बैठक हुई. जिसमें विधानसभा चुनाव में हारने वाले उम्मीदवारों पर मंथन किया गया. इसमें हार का कारण पूछने पर बताया गया कि बागियों की वजह से हार हुई. तो पार्टी ने सभी नेताओं से बागियों के नाम की लिस्ट और सबूत मांग लिए.
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा के पंचकूला में बीजेपी की दो दिन बैठक चली. जिसमें विधानसभा चुनाव में हारे हुए उम्मीदवारों को लेकर फीडबैक लिया गया. निकाय चुनाव को लेकर भी मंत्री और विधायकों को टास्क दिए गए. बीजेपी सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की गई. साथ चुनाव प्रबंधन समिति और प्रचार समिति की बैठक हुई. सूत्रों के हवाले से बताया गया कि हिसार से चुनाव हारे डॉ. कमल गुप्ता ने आरोप लगाया कि पार्टी के कई नेताओं ने निर्दलीय उम्मीदवारों का साथ दिया. दिखावे के लिए मेरे साथ नजर आए, जबकि काम किसी और के लिए किया. साथ ही विधानसभा के पूर्व स्पीकर और पंचकूला से चुनाव हारने वाले ज्ञानचंद गुप्ता ने भी पार्टी के कई नेताओं पर चुनाव में काम न करने का आरोप लगाया.
बताया जा रहा है कि पार्टी ने हारे हुए उम्मीदवारों की लिस्ट मांगी है. साथ ही जिसने बगाबत की है उनके नाम और आरोप के सबूत मांगे हैं. इस पर कुछ नेताओं का कहना है कि यदि कार्रवाई होगी, तो ही लिस्ट देनें वरना नहीं देंगे. कुछ ने तो यहां तक कहा दिया कि लोकसभा चुनाव में पार्टी के कई उम्मीदवारों के हारने पर एक्शन नहीं लिया गया. पार्टी के नेताओं का कहना है कि यदि सबूत के साथ लिस्ट दी जाती है, तो बागियों की संलिप्तता पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि, बीजेपी कार्यालय पंचकमल में भारतीय जनता पार्टी की कोर ग्रुप की बैठक हुई थी. इस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल कौशिक, प्रदेश प्रभारी डॉक्टर सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और अन्य भाजपा नेता मौजूद थे. 2 घंटे चली इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के चलाये गए सदस्यता अभियान को और तेज गति देने और हरियाणा के नगर निगम और निकाय चुनाव को लेकर संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चा की गई थी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा था.
Tags: Haryana BJP, Haryana news, Nayab Singh Saini
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 11:13 IST