पीयूष शर्मा/ मुरादाबाद: उप गन्ना आयुक्त हरपाल सिंह ने बताया कि किसानों को ऑनलाइन गन्ने की पर्ची प्राप्त करने के लिए अपना स्मार्ट गन्ना किसान (एसकेजी) पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल नंबर चालू रखना है. मोबाइल बंद होने पर दो घंटे बाद गन्ना पर्ची स्वतः ही निरस्त हो जाएगी. मोबाइल बंद होने के कारण किसानों को परेशानी हो रही है. इसलिए मोबाइल को हमेशा रिचार्ज रखें. किसी भी तरह की परेशानी होने पर सीधे गन्ना विभाग के कार्यालय आकर भी संपर्क कर सकते हैं.
मेसेज के माध्यम से भेजी जा रही पर्चियां
उप गन्ना आयुक्त का कहना है कि चालू पेराई सत्र 2024-25 में गन्ना पर्चियां केवल मैसेज (एसएसएस) के माध्यम से ही किसानों को भेजी जा रही है. इसके लिए किसान अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर का इनबाक्स खाली रखें. मुरादाबाद परिक्षेत्र कुल 7503 एसएमएस के माध्यम से पर्ची संदेश हो चुके हैं. इसमें से काफी संख्या में संदेश फेल हो रहे हैं. इसके लिए गन्ना किसान अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर को नेटवर्क क्षेत्र में रखें. पंजीकृत नंबर पर डांट डिस्टर्ब एक्टिव बिल्कुल नहीं रखें. यदि किसान का मोबाइल नंबर गलत है. तो उसे गन्ना समिति के मध्यम से अपडेट करा लें. गन्ना पर्ची डिलीवर नहीं होने का प्रमुख कारण पंजीकृत मोबाइल नेटवर्क क्षेत्र में उपलब्ध न होना, एसएमएस इनबाक्स भर जाना, मोबाइल रिचार्ज न होना, मोबाइल स्विच ऑफ होना ही हैं.
2 घंटे बाद निरस्त हो जाएगी पर्ची
मोबाइल डिलीवर नहीं होने पर संदेश दो घंटे के बाद स्वतः निरस्त हो जाता है. जिसके कारण किसानों को अपनी पर्ची की जानकारी प्राप्त नहीं हो पाती है.उन्होंने बताया कि आयुक्त गन्ना एवं चीनी उ.प्र. ने सभी परिक्षेत्रीय अधिकारियों एवं जिला गन्ना अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 08:53 IST