प्लेटफार्म पर अटकी बुजुर्ग की सांस, डॉक्टर बन गए RPF के जवान, तुरंत सीपीआर देकर मौत के मुंह से छीन ली जिंदगी
बक्सर. जिले में आरपीएफ के जवानों ने एक बार फिर मानवता का परिचय देते हुए एक व्यक्ति को नई जिंदगी दी है. बक्सर स्टेशन पर हार्ट अटैक आने से एक व्यक्ति रेलवे प्लेटफार्म के एस्केलेटर पर गिरकर बेहोश हो गया आरपीएफ ने त्वरित सहायता पहुंचाते हुए, उन्हें सीपीआर दिया. जिससे उसकी जान बच गई. लोगों ने व्यक्ति की जान बचाने के लिए आरपीएफ की सराहना की और कहा कि आज अगर उक्त व्यक्ति को त्वरित सहायता नहीं मिलती तो उनकी मौत निश्चित थी.
घटना के बाद आरपीएफ के पोस्ट कमांडर दीपक कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक प्लेटफार्म संख्या दो पर लगे एस्केलेटर पर एक वृद्ध व्यक्ति जिनकी उम्र तकरीबन 65 साल थी, चढ़ने के क्रम में असंतुलित होकर गिर गए. गिरने के साथ ही वह बेहोश हो गए. प्लेटफार्म पर मौजूद अन्य यात्रियों के द्वारा आरपीएफ पोस्ट पर इसकी सूचना दी गई. ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर दिनेश चौधरी तुरंत ही मौके पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें सीपीआर दिया. इसके बाद व्यक्ति को धीरे-धीरे होश आने लगा. पूर्ण रूप से होश में आने के बाद उन्हें उठाकर बैठाया गया.
रिटायर्ड लोको पायलट ने कहा धन्यवाद
इसके बाद उन्होंने अपनी पहचान नगर थाना क्षेत्र के चीनी मिल वार्ड संख्या-34 के निवासी रिटायर्ड लोको पायलट विनोद कुमार सिंह के रूप में बताई. जिसके बाद उनके पुत्र शशि कुमार को सूचना दी गई. पुत्र के पहुंचने पर उन्हें सारी जानकारी दी गई. वहीं, उन्होंने आरपीएफ को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया.
Tags: Bihar News, Buxar news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 11:20 IST