प्रतीकात्मक तस्वीर
पलामू. सर्दियों के मौसम में चेहरे और बालों के साथ दांतों के लिए भी समस्या बढ़ जाती है. दांतों में ठंड के मौसम में कनकनाहट अन्य मौसम की तुलना में अधिक देखने को मिलती है. इतना हीं नहीं ठंड के मौसम में दांतों में तेज दर्द भी देखने को मिलता है, जो अचानक होने लगता है. इससे आप बेहद परेशान हो जाते हैं.
दरअसल, ठंड के मौसम में डेंटिस्ट भी दांतों का खास ख्याल रखने की सलाह देते हैं, ताकि ठंड के मौसम में दांतों में कोई दर्द या तकलीफ अचानक न आ जाए. पलामू जिले के दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. विनीत सिंह ने लोकल18 को बताया कि ठंड के मौसम में दांतों में दर्द की शिकायत बढ़ जाती है. इससे बचाव के लिए हमें कुछ बातों का खास ध्यान रखने की जरूरत है.
अलाव सेकने से दांतों में हो सकती है दर्द
उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में अक्सर देखा जाता है कि लोग अलाव सकते हैं. इसके साथ हीटर के पास सिर रखकर सोते हैं. इससे चेहरे और मसूड़ों में सूजन आ जाती है, जो दांतों में दर्द का कारण बनती है और असहनीय दर्द भी महसुस होता है. हालांकि इस दर्द को गर्म पानी और नमक से कुल्ला कर ठीक किया जा सकता है. लेकिन ठंड के दिनों में हीटर के बगल में ज्यादा देर सोने से परहेज करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि इस मौसम में गर्म से ठंड और ठंड से गर्म जगह पर बार बार आने जाने से मसूड़ों की परत सूखने लगती है. इससे संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा दांतों में अगर सड़न है तो अचानक असहनीय दर्द हो सकता है. ऐसे में तत्काल डेंटिस्ट से संपर्क करें.
मुलायम ब्रश से करें दातों की सफाई
उन्होंने कहा कि दांतों की सफाई के लिए मुलायम ब्रश का इस्तेमाल करें. जिससे आपके दांतों की गंदगी ठीक तरीके से निकल सके. अगर किसी तरह की परेशानी आ रही तो तत्काल निकटवर्ती दंत चिकित्सक से जांच कराएं.
अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
उन्होंने कहा कि इस सीजन में दादी नानी के समय से चलता आ रहा नुस्खा आपके लिए बेहद कारगर हो सकता है. दांतों को मजबूत और स्वस्थ रखने के लिए आप हल्दी का पेस्ट दांतों में लगा सकते है. इससे आपको बहुत हद तक दर्द से भी राहत मिलती है. इसके अलावा सरसो का तेल और नमक से पेस्ट तैयार कर दांतों में लगाएं, जो दांतों के लिए फायदेमंद होता है.
Tags: Eat healthy, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Palamu news
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 12:46 IST