Shukra Gochar 2024: नया साल 2025 शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं. इससे पहले कई ग्रहों में बदलाव देखने को मिलेंगे. शनि, बृहस्पति के साथ ही शुक्र ग्रह भी अपनी राशि परिवर्तन करेगा. ऐसा करिश्मा 29 नवंबर 2024 दिन शुक्रवार को दोपहर 3 बजकर 37 मिनट पर होता दिखेगा. शुक्र का गोचर होने से 3 राशिवालों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. वहीं, वैभव दाता शुक्र के आशीर्वाद से नौकरी में भी लाभ हो सकता है.
जी हां, वैदिक ज्योतिष के शुभ ग्रह शुक्र धन, वैभव, ऐश्वर्य, प्रेम, आकर्षण, सौंदर्य, भौतिक सुख के साधन, लग्जरी लाइफ, भोग-विलास, काम सुख आदि के कारक यानी स्वामी, नियंत्रक और दाता ग्रह हैं. ऐसे में शुक्र के राशि या नक्षत्र परिवर्तन से जीवन के अहम पहलुओं पर गहरा असर होता महसूस हो सकता है. अब सवाल है कि 29 नवंबर को शुक्र का राशि परिवर्तन किस नक्षत्र में होगा? शुक्र का गोचर होने से कौन सी राशिवालों को होगा लाभ? इस बारे में News18 को बता रहे हैं प्रतापविहार, गाजियाबाद के ज्योतिषाचार्य राकेश चतुर्वेदी-
अभी किस नक्षत्र में है शुक्र का गोचर?
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, वर्तमान में शुक्र पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं. इस राशि में शुक्र ग्रह 18 नवंबर 2024 को प्रविष्ट हुए थे. इसके बाद से यह क्रम लगातार जारी है, जोकि 29 नवंबर 2024 दिन शुक्रवार को परिवर्तन होगा. इसका असर लोगों के जीवन में देखने को मिलेगा.
29 नवंबर को शुक्र किस राशि में करेंगे गोचर?
ज्योतिषविदों की मानें तो 29 नवंबर 2024 दिन शुक्रवार को शुक्र ग्रह पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र से निकलकर उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में गोचर करेंगे. इस नक्षत्र के स्वामी ग्रह सूर्य हैं, जिसके चलते शुक्र गोचर को बेहद शुभफलदायी माना गया है. इससे 3 राशि के जातकों के जीवन में अच्छा प्रभाव देखने को मिल सकता है.
उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में शुक्र गोचर का असर?
प्रेम, आकर्षण और सौंदर्य के स्वामी ग्रह शुक्र के राशि परिवर्तन से 3 राशि के जातकों को मालामाल करेंगे. ऐसा जादुई करिश्मा होने से पद-प्रतिष्ठा और धन-लाभ मिलेगा और वे भोग-विलास से भरी सुख की जिंदगी जी सकते हैं. शक्र के आशीर्वाद से नौकरी में भी लाभ मिल सकते हैं.
इन 4 राशि के जातकों को होगा लाभ
वृषभ राशि: उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में शुक्र गोचर का असर से आपका स्वभाव अधिक प्रेमपूर्ण और सहानुभूति से भर होगा. आप अपने आसपास के लोगों के साथ बेहतर तालमेल बिठा पाएंगे. मानसिक रूप से आप अधिक शांत और स्थिर महसूस करेंगे. नौकरी में आपको नए पद के साथ प्रमोशन या वेतन वृद्धि मिल सकती है. यदि आप नई नौकरी की तलाश में हैं तो आपको जल्द सफलता मिल सकती है.
तुला राशि: तुला राशि के जातक उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में शुक्र गोचर का असर से मानसिक रूप से बेहद मजबूत होंगे. आपका व्यक्तित्व आकर्षक और करिश्माई बन सकता है. इससे लोग जल्दी इंप्रेस हो जाएंगे और आप लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहेंगे. नौकरी में आपको अपने साथियों के साथ अच्छा तालमेल बिठाने में सफलता मिलेगी. आपके काम की क्वालिटी में सुधार होगा.
मीन राशि: उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में शुक्र गोचर का असर से आपका स्वभाव मृदु और सहजता से भरा रहेगा. आप अपने प्रियजनों के साथ अधिक समय बिताना पसंद करेंगे. नौकरी में आपको अपने कलीग का सहयोग मिलेगा. आपको अपनी रचनात्मकता का उपयोग करने के नए अवसर मिलेंगे. आपके काम की सराहना होगी और आपको नए जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं.
कर्क राशि: उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में शुक्र गोचर के असर से आपको किसी निवेश से अच्छा लाभ मिल सकता है. यह धन आपको आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगा. आपके जीवन सुख-मौज से जीने की शुरुआत होगी. स्टूडेंट्स जातकों को छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी सफलता मिलेगी. आप किसी प्रतियोगिता में भाग लेकर पुरस्कार और धन जीत सकते हैं. साथ ही प्रेम संबंधों में गहराई आएगी.
ये भी पढ़ें: ब्रह्म मुहूर्त क्या है? इस समय उठने की क्यों दी जाती है सलाह, जानें इसका महत्व और चमत्कारी लाभ
ये भी पढ़ें: सिर्फ 3 दिन और…बुध की उल्टी चाल होगी शुरू, इन 3 लकी राशि वालों की खुल जाएगी किस्मत, पैसों की होगी बारिश!
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Horoscope, Religion
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 09:01 IST