अक्सर लोग किसी जरूरी बात, बाजार से खरीदने वाली सामानों की लिस्ट, आगे किए जाने वाले किसी कार्य का रिमाइंडर अपने फोन के नोट्स वाले सेक्शन में लिख लेते हैं. कई बार तो लोग अपनी भावनाओं या पर्सनल बातों को भी नोट्स में लिख लेते हैं. अगर दूसरे वो नोट पढ़ लें तो उन्हें काफी हैरानी होती है, हालांकि, वो बेहद पर्सनल चीजें हैं और उन्हें पढ़ना नहीं चाहिए. एक पत्नी के हाथ जब पति का फोन लगा, तो उसने पति के इसी पर्सनल नोट को पढ़ लिया, उसमें ऐसी बात लिखी थी कि उसे पढ़कर बीवी दंग रह गई और अब उसके लिए उन बातों को भुलाना असंभव सा लग रहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक ग्रुप है r/relationship_advice. इस ग्रुप पर लोग रिलेशनशिप से जुड़ी सलाह मांगते हैं. हाल ही में एक महिला ने भी लोगों से सलाह मांगी क्योंकि उसे अपने पति के फोन में खुद से जुड़ी ऐसी चीज मिल गई, जिसकी उसे उम्मीद भी नहीं थी. हुआ यूं कि 32 साल की इस महिला ने बताया कि उसका पति थेरापी के लिए जाता है और क्योंकि वो संवेदनशील मुद्दों पर खुलकर बात नहीं कर पाता. उसे ये बात अच्छी लगती है. पति थेरापी में जाकर परिवार से जुड़ी और अन्य चीजों से जुड़ी बातों पर चर्चा करता है.
How bash I (32F) retrieve aft seeing a enactment astir however disfigured and abdominous I americium successful my husband’s (34M) phone?
byu/throwra_sawhisnote inrelationship_advice
पति के फोन में पढ़ ली हैरान करने वाली बात
हाल ही में उसे अपने पति के फोन में कुछ फोटोज देखनी थी, तो उसने बिना उससे पूछे फोन उठा लिया. फोन में उसे अचानक एक नोट दिख गया, जिसमें पति ने उसी के बारे में कुछ बातें लिखी थीं. उसमें लिखा था- “बच्चा होने के 2 साल बाद भी मेरी बीवी का वजन कम नहीं हुआ है, वो मोटी हो गई है. उसका चेहरा खूबसूरत है पर वो मेकअप नहीं करती और उसके डबल चिन भी है.”
पोस्ट पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
ये पढ़कर पत्नी हिल गई, उसने सोचा भी नहीं था कि उसका पति उसके बारे में ऐसा सोचता है. वो समझ गई कि पति ने ये सब थेरापी सेशन में चर्चा करने के लिए लिखा होगा. महिला ने लोगों से पूछा कि उसे इस स्थिति में क्या करना चाहिए. वो पति की बातों से टूट चुकी है. लोगों ने कहा कि उसे पति से इस बारे में खुलकर बात करनी चाहिए और उसकी भावनाओं को समझने के साथ अपने मन का हाल भी उसे बताना चाहिए.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 08:56 IST