ई रिक्शा रजिस्ट्रेशन
बस्ती: दिल्ली और मुंबई की तरह अब बस्ती जिले में भी स्मार्ट ई-रिक्शा सुविधा शुरू हो गई है. बेहतर और सुरक्षित यातायात प्रबंधन के लिए जिले को पांच जोनों में बांटा किया गया है. हर जोन को एक अलग रंग कोड दिया गया है, जिससे वाहन मालिक और यात्री आसानी से यह समझ सकें कि कौन सा ई-रिक्शा किस क्षेत्र में संचालित होगा.
नियमों के अनुसार, एक जोन में पंजीकृत ई-रिक्शा को दूसरे जोन में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा, ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाले ई-रिक्शा को शहरी जोनों में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.
बस्ती के पांच जोन
रेड जोन: शास्त्री चौक, कंपनी बाग, गांधी नगर, दक्षिण दरवाजा रोड और रेलवे स्टेशन तक का क्षेत्र.
ग्रीन जोन: बड़ेवन ब्लॉक रोड, मालवीय तिराहा, पानी टंकी, फब्बारा, कंपनी बाग, शास्त्री चौक और अमहट फुटहिया.
ऑरेंज जोन: पटेल चौक, पचपेड़िया, रोडवेज हॉस्पिटल, दक्षिण दरवाजा और रेलवे स्टेशन.
यलो जोन: हड़िया, बरदहिया, पांडेय बाजार, करूआ बाबा, दक्षिण दरवाजा, रेलवे स्टेशन और पुराना बस्ती.
देहात जोन: यह ग्रामीण क्षेत्रों के लिए निर्धारित है. इन क्षेत्रों के ई-रिक्शा को शहरी जोनों में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
ई-रिक्शा पंजीकरण की प्रक्रिया
15 नवंबर से शुरू हुआ पंजीकरण अभियान 25 नवंबर 2024 तक चलेगा. यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी ने बताया कि सभी ई-रिक्शा चालकों को बड़ेवन कार्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अपना निशुल्क पंजीकरण कराना होगा.
पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज
गाड़ी मालिक का आधार कार्ड.
ई-रिक्शा चालक का ड्राइविंग लाइसेंस.
यह पंजीकरण प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क है. चालकों को निर्धारित समय सीमा में पंजीकरण कराना अनिवार्य है ताकि वे नए रूट और सुविधाओं का लाभ उठा सकें.
लाउडस्पीकर से प्रचार-प्रसार
शहर के प्रमुख चौराहों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में लाउडस्पीकर के माध्यम से रूट निर्धारण और पंजीकरण की जानकारी दी जा रही है. यातायात प्रभारी ने कहा कि ई-रिक्शा चालकों को समय पर पंजीकरण कराने के लिए लगातार सूचित किया जा रहा है.
Tags: Local18, Traffic rules
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 10:23 IST