नई दिल्ली. म्यूजिक कंपनी, टिप्स म्यूजिक लिमिटेड के शेयरों में आज जोरदार तेजी है. 12:30 बजे टिप्स म्यूजिक शेयर बीएसई पर करीब डेढ फीसदी की तेजी के साथ 861.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था. टिप्स म्यूजिक, जो टिप्स इंडस्ट्रीज के नाम से प्रसिद्ध है, के शेयरों में यह तेजी कंपनी के टिकटॉक के साथ सांझेदारी की घोषणा करने के बाद आई है. टिप्स म्यूजिक के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और पिछले 12 महीनों में इसकी कीमत 141 फीसदी बढ़ चुकी है. सोमवार को कंपनी ने TikTok के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की. इस साझेदारी का उद्देश्य Tips Music की समृद्ध और विविध संगीत लाइब्रेरी को TikTok के जरिए प्रमोट करना है. TikTok फिलहाल भारत में प्रतिबंधित है और टिप्स ने स्पष्ट किया है कि यह साझेदारी भारत और चीन को शामिल नहीं करती. TikTok की मूल कंपनी, बायटडांस (ByteDance) चीन में स्थित है.
कंपनी ने अपने बयान में कहा, “यह साझेदारी संगीत प्रेमियों, अनिवासी भारतीयों (NRIs) और प्रवासी भारतीयों को टिप्स म्यूजिक की शानदार म्यूजिक कलेक्शन तक पहुंच और उससे जुड़ने का मौका देगी.” टिप्स और टिकटॉक के बीच हुए इस समझौते का मकसद वैश्विक स्तर पर भारतीय संगीत की बढ़ती मांग को पूरा करना है. टिप्स म्यूजिक के मैनेजिंग डायरेक्टर कुमार तौरानी ने कहा, “हमने देखा है कि भारतीय संगीत की मांग वैश्विक स्तर पर तेजी से बढ़ रही है. TikTok पर कई ट्रेंड इसकी गवाही देते हैं. यह साझेदारी Tips Music की वैश्विक पहुंच और जुड़ाव बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
शेयर में तेजी
Tips Music के शेयर सोमवार को शुरुआती कारोबार में 3.69% बढ़कर ₹880.35 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए. इस साल अब तक इस शेयर ने 141 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. पिछले छह महीने में यह शेयर 102 फीसदी तो साल 2024 में अब तक 143 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दे चुका है. टिप्स म्यूजिक शेयर का 52-वीक हाई स्तर 950 रुपये तो 52-वीक लो 663.45 रुपये है. कंपनी का बाजार पूंजीकरण 11.01 हजार करोड़ रुपये है. सितंबर 2024 तक, प्रमोटर्स के पास Tips Music में 64.15% हिस्सेदारी थी.
तकनीकी पहलू की बात करें तो Tips Music का शेयर 5-दिन, 10-दिन और 20-दिन के साधारण मूविंग एवरेज (SMA) से नीचे लेकिन 30-दिन, 50-दिन और 200-दिन SMA से ऊपर कारोबार कर रहा है. इसका 14-दिन का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 51.19 पर है, जो यह संकेत देता है कि यह शेयर न तो ओवरसोल्ड जोन में है और न ही ओवरबॉट जोन में है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Multibagger stock, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 12:56 IST