नई दिल्ली. टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी की सीरीज ‘ये काली काली आंखें’ का दूसरा सीजन रिलीज हो चुका है. इसमें उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ हो रही है. सीरीज में वह जबरदस्त एक्शन भी करते हुए नजर आ रहे हैं. ‘ये काली काली आंखें’ में गुरमीत चौधरी ने गुरु नाम का किरदार निभाया है. इस रोल को निभाने के लिए एक्टर को अपने हेयर स्टाइल से लेकर अपने वजन घटाने पर भी काम करना पड़ा.
‘ये काली काली आंखें’ सीरीज में इस खास किरदार निभाने को लेकर गुरमीत ने काफी मेहनत की है. अपनी भूमिका में जान डालने के लिए एक्टर ने खास डाइट फॉलो किया और हैवी वर्कआउट से अपना लगभग 10 किलो तक वजन घटाया.
चैलेंजिंग था गुरु का किरदार निभाना
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए गुरमीत ने कहा, ‘सीरीज में गुरु का किरदार निभाना मेरे लिए बेहद ही चुनौतीपूर्ण था. इसके साथ ही यह बेहद रोमांचक भी रहा. मेरे निर्देशक सिद्धार्थ सेनगुप्ता का मेरे किरदार के लिए एक स्पष्ट नजरिया था, जिसके लिए मुझे बड़े पैमाने पर तैयारी करनी पड़ी.
गुरमीत चौधरी ने 10 किलो घटाया वजन
उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने इसके लिए कई एक्टिंग वर्कशॉप में भाग लिया. अपने लंबे बालों को छोटा करवाया और वजन घटाने के लिए स्ट्रिक्ट डाइट का पालन किया. मनचाहा लुक पाने के लिए मैं रोजाना बांद्रा में दौड़ने जाता था और आखिरकार मैंने 10 किलो वजन कम कर लिया.’ उन्होंने कहा कि इस सीरीज में काम करना मेरे लिए बेहद ही एक खास तरह का अनुभव था. मैं इसके लिए सिद्धार्थ सर का आभारी हूं , जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मुझमें गुरु के किरदार को देखा.’
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सीरीज
‘ये काली काली आंखे’ नेटफ्लिक्स की रोमांटिक क्राइम थ्रिलर सीरीज है. सिद्धार्थ सेनगुप्ता के डायरेक्शन में बनी सीरीज का दूसरा सीजन 22 नवंबर को रिलीज हुआ है. इसमें ताहिर राज भसी, श्वेता त्रिपाठी और आंचल सिंह लीड रोल हैं. साथ ही सौरभ शुक्ला, सूर्या शर्मा, अरुणोदय सिंह और बृजेंद्र काला भी सहायक भूमिकाओं में हैं.
गुरमीत चौधरी का करियर
गुरमीत चौधरी ने साल 2009 की टेलीविजन सीरियल ‘रामायण’ में देबिना बनर्जी के अपोजिट राम की भूमिका निभाकर पॉपुलैरिटी पाई थी. इसमें देबिना ने सीता की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा एक्टर ‘गीत-हुई सबसे पराई’, ‘पुनर्विवाह’, ‘झलक दिखला जा’, ‘नच बलिए 6’, ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी (सीजन 5)’ जैसे शो का हिस्सा रह चुके हैं. गुरमीत ने साल 2015 में ‘खामोशियां’ फिल्म से डेब्यू किया था. मालूम हो कि गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी पति-पत्नी हैं. दोनों जुड़वां बेटियों के पैरेंट्स हैं.
Tags: Debina Bonnerjee, Entertainment news., Gurmeet Choudhary, Web Series
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 14:52 IST