Govt Jobs, Govt Jobs successful Haryana: हरियाणा की सरकारी नौकरियों में कई तरह के कोटे दिए जाएंगे. सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे एससी उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. यहां सरकार उन्हें सरकार की सीधी भर्तियों में अब आरक्षण मिलेगा. हरियाणा की सरकारी सेवाओं में सीधी भर्ती के लिए अनुसूचित जाति के लिए 20 प्रतिशत कोटा आरक्षित रहेगा. इसी तरह 10 फीसदी कोटा वंचित समाज के लिए भी रहेगा. इस बात की घोषणा खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की.उन्होंने महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह के कार्यक्रम में कई बातें कहीं.
सफाई कर्मचारियों का वेतन बढ़ेगा
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार ने सफाई कर्मचारियों के हितों के लिए हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन किया गया. इस दौरन उन्होंने सफाईकर्मियों को भी बड़ी सौगात दी. सीएम ने सफाई कर्मचारियों का वेतन 16-17 हजार से बढ़ाकर 26 से 27 हजार रुपए करने की घोषणा की. इसके अलावा सीवरेज का काम करते हुए दुर्घटना में मृत्यु होने पर 10 लाख रुपए तक के बीमा का प्रावधान करने की बात कही.
GK: भारत में कहां से आई थी जलेबी? किस देश की है राष्ट्रीय मिठाई?
SC स्टूडेंट्स को मिलेगी स्कॉलरशिप
महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह में सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकारी कॉलेजों में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले अनुसूचित जाति के स्टूडेंट्स को पूर्ण छात्रवृत्ति दी जाएगी. इसके अलावा क्रीम लेयर का दायरा छह लाख रुपए से बढ़ाकर 8 लाख रुपए करने का निर्णय लिया गया है. सीएम ने हिसार में स्टूडेंट्स के लिए छात्रावास बनाने का भी ऐलान किया. उन्होंने कहा कि यहां पर छात्रावास बनाने का काम भी सरकार करेगी.
M.Tech, B.E.के बाद बने IPS अफसर,अब बनेंगे पुलिस विभाग के बॉस!
Tags: Govt Jobs, Haryana news, Jobs, Jobs news, Nayab Singh Saini
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 10:22 IST