Bike Speed For Mileage: बाइक चलाने वाले कई लोग अक्सर इस बात से परेशान रहते हैं कि उन्होंने टैंक तो फुल करवाया था, लेकिन पेट्रोल बहुत कम दिन में ही खत्म हो गया. अगर आप हर दिन 4-5 ही बाइक चलाते हैं तो फुल टैंक पेट्रोल महीने भर चल जाता है, लेकिन यदि आपकी डेली रनिंग 10-20 किलोमीटर की है तो पेट्रोल 15 से 20 दिन में ही खत्म हो जाता है.
बाइक कितनी माइलेज देती है यह उसे चलाने के तौर तरीकों पर भी निर्भर करता है. अगर बाइक को सही स्पीड में न चलाया जाए तो माइलेज कम हो जाता है. तो आइए जानते हैं बेहतर माइलेज के लिए बाइक को किस स्पीड में चलाना सही होता है.
क्या होती है बाइक की आइडियल स्पीड?
बाइक की आइडियल स्पीड यानी वह स्पीड जिसपर बाइक का परफाॅर्मेंस सबसे बेहतर होता है. इस स्पीड को माइलेज के लिए बेहतर माना जाता है. अगर एक बाइक की आइडियल स्पीड की बात की जाए तो यह 40 से 60 किमी/घंटा होती है. इस स्पीड पर बाइक सबसे अधिक माइलेज देती है. अगर आप हर रोज लंबे समय तक बाइक चलाते हैं तो इस स्पीड पर राइड करने से आपको बढ़िया माइलेज मिलेगी. इससे कम या अधिक स्पीड पर बाइक चलाने से आपको उतनी बेहतर माइलेज नहीं मिलेगी.
इन तरीकों से भी बढ़ा सकते हैं माइलेज
खुली सड़क चुनें: ट्रैफिक वाले रास्तों और तंग सड़कों के बजाए कम ट्रैफिक वाली सड़क से जाएं. इससे क्लच और गियर का कम इस्तेमाल करना पड़ेगा और बाइक की माइलेज बढ़ेगी.
रेगुलर सर्विस कराएं: बाइक की माइलेज को बढ़ाने के लिए रेगुलर सर्विस और मेंटेनेंस भी जरूरी है. जब बाइक के हर पार्ट्स अच्छे से काम करेंगे तो माइलेज अपने आप बढ़ जाएगी.
टायर प्रेशर सही रखें: टायर प्रेशर अगर ठीक ना हो और जरूरत से कम हो तो इसकी वजह से बाइक के इंजन पर दबाव पड़ने लगता है. इससे माइलेज कम होने की समस्या आने लगती है. इसलिए 15 दिनों में एक बार अपनी बाइक के टायर का एयप्रेशर जरूर चेक करवाएं.
Tags: Auto News
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 12:31 IST