शिमलाः हिमाचल प्रदेश में शिमला हाईकोर्ट के संजौली मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने के मामले में फिर एक पेंच फंस गया. मस्जिद कमेटी ने कोर्ट के आदेशों के बाद मस्जिद की छत हटा दी थी और अब दीवारों को तोड़ने का काम शुरू कर दिया है. मस्जिद कमेटी ने मजदूरों को अवैध निर्माण तोड़ने के काम में लगाया था. जिससे कि तय समय के अंदर मस्जिद का अवैध हिस्सा गिराया जा सके. लेकिन अब दीवारों को गिराने को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है. क्योंकि इन दीवारों का मलबा कहां गिराया जाए, यह तय नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ेंः Dharamshala Hotels: हिमाचल के इन होटलों पर आज लग जाएगा ताला, अंधेरे में 200 कर्मचारियों का भविष्य
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, हिमाचल के शिमला के संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण को एमसी कोर्ट के आदेश के बाद मस्जिद कमेटी ने गिराने का काम शुरू किया. कोर्ट के आदेशों के बाद मस्जिद कमेटी ने मस्जिद की छत को पहले ही हटा दिया था, लेकिन शनिवार को संजौली मस्जिद कमेटी के लोगों ने मस्जिद की दीवारों को तोड़ने का काम शुरू कर दिया. मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद लतीफ ने कहा है कि ऊपरी मंजिल की दीवारों को एक-दो दिनों में तोड़ दिया जाएगा. लेकिन यहां से निकल रहे मलबे को डंपिंग करना मुश्किल हो रहा है.
मस्जिद कमेटी का कहना है कि तोड़ने के लिए भी लेबर की कमी आ रही है. जो लेबर तोड़ने के लिए लगाई गई थी वह घर चली गई. ऐसे में अन्य लोग तोड़ने का काम कर रहे हैं. बता दें कि, संजौली मस्जिद कमेटी ने बीते 12 सितंबर को लिखित में नगर निगम आयुक्त को मस्जिद के अवैध निर्माण को तोड़ने की पेशकश की गई थी. इसके बाद शिमला में मस्जिद विवाद शांत हुआ था.
Tags: Himachal pradesh news, Shimla News
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 12:35 IST