प्रयागराज: उत्तर भारत ठंड की चपेट में आ गया है. ऐसे में लोग ठंड से बचने का इंतजाम भी करने लगे हैं. वहीं, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी एवं फतेहपुर में भी कड़ाके की ठंढ पढ़ने के साथ ही घना कोहरा देखने को मिल रहा है. इस वजह से विजिबिलिटी पर भी असर पड़ रहा है. इस घने कोहरे में लोग गाड़ियों की डीपर के ही सहारे संकेत देते हुए आगे बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. बात की जाए आसपास के जिलों की, तो न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तो दिन में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है.
धूप होने के बाद भी कम नहीं हो रही ठंड
सुबह में छाया घना कोहरा दोपहर तक तो छट जा रहा, लेकिन ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही है. इसके पीछे की वजह है कि दिनभर हल्की-हल्की ठंडी हवा चल रही है. जिससे गलन बनी हुई है. वहीं, दिनभर अब रंग बिरंगे स्वेटर जैकेट भी देखने को मिल रहे हैं.
प्रयागराज के तापमान में गिरावट
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के साथ ही प्रयागराज के तापमान में खास गिरावट देखने को मिलेगी जहां सुबह में घने कोहरे के साथ विजिबिलिटी कम हो जाएगी, तो वहीं, दोपहर तक सूरज की रोशनी में कोहरा खत्म हो जाएगा, लेकिन चल रही सर्दी हवाओं के कारण ठंड में कमी नहीं देखने को मिलेगी.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. प्रवीण चरण ने बताया कि सोमवार का न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस हो रहा है. वहीं, अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है.
Tags: Allahabad news, Local18, Prayagraj News, UP news, UP Weather
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 09:11 IST