लुटेरी दुल्हन
उदयपुर:- सलूंबर थाना क्षेत्र में एक लुटेरी महिला का मामला सामने आया है. अभी तक यह महिला करीब 6 लोगों को अपना शिकार बना चुकी है. पुलिस ने लुटेरी दुल्हन सहित उसकी एक साथी महिला और उसके मौसा को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी मनीष खोईवाल ने लोकल 18 को बताया कि तीनों ही आरोपी मोटा रुपए ऐंठने और हड़पने के लिए फर्जी शादी करने का जाल बिछाते थे. आरोपी दुल्हन साक्षी ठाकोर (22) निवासी नडियाद गुजरात ने 6 परिवारों में फर्जी शादियां की. दुल्हन का मौसा शादियां करवाता था.
पुलिस से मिली जानकारी में दुल्हन साक्षी का मौसा भरत भई प्रजापति रिश्ते बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रखता था और उसकी शादी करवाता था. शादी के बाद ये आरोपी धोखाधड़ी से लाखों रुपए ऐंठता था. पुलिस ने आरोपी दुल्हन के साथी मंदाबेन (59) पत्नी प्रवीण चन्द्र व्यास निवासी अहमदाबाद और गोतमलाल उर्फ माराज (57) पिता स्वदोलाजी डामोर निवासी सलूंबर को गिरफ्तार किया है.
रिश्ते के 2.50 लाख मांगे, शादी बाद गायब हुई दुल्हन
थानाधिकारी ने बताया कि पर्वत सिंह पुत्र वाल सिंह सोलंकी ने 14 मार्च 2024 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया कि 15 मई 2023 को गोतमलाल पिता दोलाजी डामोर उसके नई बस्ती डाल गांव में घर पर आए. उन्होंने बताया कि आपकी पत्नी नहीं है, तो आपकी शादी करवा देता हूं, थोड़ा खर्चा लगेगा. इस पर प्रार्थी ने हां कर दिया. उसके करीब 15 माह बाद साक्षी पुत्री चंदन सिंह ठाकोर, मंदाबेन पत्नी प्रवीण व्यास और भरत भाई पिता धनजी तीनों घर पर आए. उन्होंने शादी की बात की और इसके लिए 2.50 लाख रुपए देने को कहा. इस पर प्रार्थी पर्वत सिंह ने 5 जून 2023 को शादी का मुहुर्त निकाला और गांव के ही एक मंदिर में शादी करवा दी.
ये भी पढ़ें:- जमुई वाले गोलू का गजब ‘गोलमाल’, वायरल वीडियो ने पुलिस को भी किया हैरान, अब होगा एक्शन
2 माह बाद ही घर से भागी दुल्हन
प्रार्थी की तरफ से दुल्हन को जेवरात दिए और भरतभाई को 2.50 लाख रुपए दिए. शादी के 2 माह बीते, तो पत्नी साक्षी घर से जेवरात लेकर भाग गई, जिसके बाद कई बार बुलाने के बावजूद वापस नहीं लौटी. इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. इधर, एसपी राजेश यादव के निर्देशन में टीम गठित कर मामले की जांच कराई गई, जिसमें लुटेरी दुल्हन होने का पर्दाफाश हुआ. पूछताछ में पता लगा कि लुटेरी दुल्हन ने अब तक 6 शादियां की हैं और प्रत्येक से करीब 2 से 3 लाख रुपए हड़पे हैं. पुलिस आगे भी मामले की जांच में जुटी है.
Tags: Crime News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 10:50 IST