नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को पर्थ टेस्ट में जीत मिलने वाली यह हर एक फैन को तीसरे दिन ही यकीन हो गया था. पहले दिन 150 रन पर ऑलआउट होने के बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह के 5 विकेट के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर ढेर कर 46 रन की बढ़त बनाई. इसके बाद यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली की शतकीय पारी के दम पर 534 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा. चौथे दिन ही दूसरी पारी में मेजबान टीम को 238 रन पर समेट भारत ने 295 रन की बड़ी जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त बनाई.
पर्थ टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने ऐसे पासा पलटा जिसे देखने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के फैंस हैरान परेशान हैं. टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी लेकिन पूरी टीम पहले दिन दो घंटे के खेल में ही 150 रन के स्कोर पर सिमट गई. इसके बाद बुमराह ने हर्षित राणा के साथ मिलकर कंगारू टीम के बल्लेबाजों को दबाव बनाया और पूरी टीम पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट हो गई. बुमराह ने 5 विकेट झटके तो डेब्यू कर रहे हर्षित ने 3 विकेट अपने नाम किया.
यशस्वी-विराट ने तसल्ली से गेंदबाजों को धोया
पहली पारी में निराश करने वाले ओपनर यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट में धमाकेदार पारी खेल शतक जमाया. दोहरे शतक की तरफ बढ़ रहे इस युवा को 161 रन के स्कोर पर मिचेल मार्श ने आउट कराया. एक आतंक खत्म हुआ तो विराट कोहली ने हमला करते हुए सेंचुरी ठोक डाली. 143 बॉल पर किंग कोहली ने अपना 81वां इंटरनेशनल शतक पूरा किया. सेंचुरी पूरी होते ही कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट पर 487 रन के स्कोर पर पारी घोषित कर दी.
कंगारू बल्लेबाजों ने टेक दिए घुटने
भारत के 534 रन के विशाल लक्ष्य के सामने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर में नाथन मैकस्वीनी को शून्य पर आउट कर दिया. इसके बाद मोहम्मद सिराज ने नाइट वॉचमैन के तौर पर उतरे कप्तान पैट कमिंस का विकेट झटक लिया. मार्नस लाबुशेन को कप्तान बुमराह ने तीसरे दिन का खेल खत्म होते होते वापसी का टिकट थमा दिया. चौथे दिन एक मात्र ट्रेविस हेड ने गेंदबाजों का जवाब दिया और 89 रन बनाए वर्ना पूरी टीम ने घुटने टेक दिए.
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Mohammed siraj, Pat cummins
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 13:19 IST