Vijaypur Upchunav: बीजेपी की हार की चर्चा यूपी तक, पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कसा तंज, कह दी ये बड़ी बात
भोपाल. मध्य प्रदेश के विजयपुर उपचुनाव में कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत की हार की चर्चा मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश तक हो रही है. रावत की हार पर उत्तर प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर तंज कसा. उन्होंने लिखा, ‘मध्य प्रदेश के विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के कैबिनेट मंत्री की हार बता रही है कि भाजपा का सच क्या है. ये जीत परिवर्तन का बीज साबित होगी.’ सपा प्रमुख अखिलेश यादव के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है.
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया पर लिखा, एमपी के विजयपुर में बीजेपी की हार सबसे करारी हार है. सारी ताकत लगाकर भी बीजेपी अपने एक कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत को नहीं जिता सकी. क्योंकि, दलबदल और राजनीतिक स्वार्थ का ये अनूठा नमूना है. बीजेपी ने मंत्री मंत्री पद का लालच देकर कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत को खरीदा. उन्होंने भी तब तक विधायकी नहीं छोड़ी, जब तक उन्हें मंत्री पद देने की घोषणा नहीं हो गई. जनता ने भी रामनिवास रावत को बता दिया कि मतदाता उनकी जागीर नहीं है. बीजेपी को सबक सिखा दिया कि दलबदल के हथकंडे जनता के फैसले के सामने नहीं चलते. अच्छा होगा बीजेपी अब राजनीतिक खरीद-फरोख्त से बाज आए.’
Tags: Bhopal news, Mp news
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 15:44 IST