title=नीम में अनेकों औषधीय गुण पाए जाते हैं
/>
नीम में अनेकों औषधीय गुण पाए जाते हैं
जयपुर. भारतीय पुराणों में पेड़-पौधे को भगवान का दर्जा दिया गया है. हिंदू धर्म में नीम के पेड़ को पवित्र व औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है. इस पेड़ को लेकर कई धार्मिक मान्यताएं मौजूद है. ज्योतिष शास्त्र में भी नीम के पेड़ का बड़ा महत्व माना गया है. धर्म विशेषज्ञ चंद्र प्रकाश ढांढण ने बताया कि हिंदू धर्म के अनुसार नीम का पेड़ प्राचीन पेड़ है. वास्तुशास्त्र में भी इस पेड़ का बड़ा महत्व है.
नीम के पेड़ में भगवान विष्णु का वास
नीम का पेड़ लगाने से राहु, केतु और शनि ग्रहों का प्रकोप कम होता है. इस पेड़ की पत्तियों, छाल और लकड़ी का उपयोग धार्मिक अनुष्ठानों में किया जाता रहा है. वेदों, पुराणों में भी नीम के पेड़ का उल्लेख मिलता है. हिन्दू मान्यताओं के अनुसार नीम के पेड़ में भगवान विष्णु का वास माना जाता है. इसलिए ज्योतिष शास्त्र में घर पर नीम का पेड़ लगाना शुभ माना जाता है. नीम के पेड़ को घर पर लगाने के नियम होते हैं उसका पालन भी जरूरी है.
नीम के औषधीय गुण
आयुर्वेदिक डॉक्टर किशन लाल ने बताया कि आयुर्वेद में नीम के पेड़ का औषधीय उपयोग लंबे समय से किया जाता रहा है. इस पेड़ की छाल, जड़ व पत्तियों का आयुर्वेद में बड़ा महत्व माना गया है. नीम दातों और मसूड़े को मजबूत बनाने में काफी सहायक है. पेट के कीड़े मारने में भी नीम का रस बहुत प्रभावी होता है. नीम के अनेक औषधीय फायदे होते हैं.
1.पेट के कीड़े मारने में सहायक: नीम की छाल, इन्द्रजौ और वायबिडंग को बराबर मात्रा में लेकर पीसकर चूर्ण बनाकर बना लें, फिर भुनी हुई हींग मिलाकर इस मिश्रण को शहद में मिलाकर दिन में 2 बार सेवन करने से पेट के कीड़े समाप्त हो जाते हैं.
2.नाक से खून बंद होने में प्रभावी: नीम की पत्तियों और अजवायन को पीसकर सिर पर लेप करने से नाक से खून आना बन्द हो जाता है.
3.लकवा रोग के इलाज में प्रभावी: नीम के तेल की लकवा ग्रस्त शरीर पर लगातार मालिश करने से अच्छा लाभ मिलता है.
4.आंखों की समस्या के इलाज में सहायक: नीम के बीज के चूर्ण को आंखों में काजल के समान लगाने से आंखों की समस्या ठीक हो जाती है. नीम के तने की छाल की राख को सुरमे की तरह आंखों में लगाने से आंखों का धुंधलापन दूर होता है. नीम मोतियाबिंद को भी ठीक कर देता है.
5.पीलिया रोग के इलाज में प्रभावी: नीम के पत्तों को पानी में पीसकर उसके रस में मिश्री मिलाकर गर्म करें फिर ठंड़ा करके पीने से पीलिया रोग ठीक हो जाता है.
नीम के धार्मिक महत्व
धर्म विशेषज्ञ चंद्र प्रकाश ढांढण ने बताया कि नीम का पेड़ राहु-केतु ग्रह के दोषों से मुक्ति प्रदान करने वाला पेड़ होता है. ज्योतिष शास्त्र में राहु और केतु को पापी ग्रह माना जाता है. इन ग्रहों के नकारात्मक प्रभावों से मुक्ति पाने के लिए नीम का पेड़ बहुत उपयोगी जाता है. नीम का पेड़ राहु और केतु के नकारात्मक प्रभावों को कम कर देता है.
Tags: Ayurveda Doctors, Healthy Foods, Jaipur news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 17:50 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.