गोड्डा. 5 दिसंबर को पुष्पा-2 रिलीज होने वाली है. लेकिन, इस बार इस फिल्म को देखने का मजा झारखंड के गोड्डा शहर में कुछ अलग होने वाला है. क्योंकि, अब गोड्डा वासियों को सिनेमा हॉल में मूवी देखने के लिए शहर के बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 5 दिसंबर पुष्पा-2 मूवी रिलीज होने के साथ ही गोड्डा के पहले सिनेमा हॉल का भी शुभारंभ होने वाला है.
यह सिनेमा हॉल फुली एयर कंडीशन्ड और आधुनिक सुविधाओं से लैस है. इससे पहले गोड्डा में कोई भी सिनेमा हॉल नहीं था. लोग सिनेमा घर में फिल्म देखने के लिए गोड्डा से सटे देवघर, दुमका और भागलपुर जाते थे. लेकिन, अब गोड्डा में ही इसका आनंद ले सकेंगे. गोड्डा में सिनेमा हॉल खुलने से लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे उनके पैसों और समय दोनों की बचत होगी.
100 लोगों के बैठने की जगह
गोड्डा के भागलपुर रोड स्थित ट्रेंड्स मॉल के सबसे टॉप फ्लोर पर ‘छोटू महाराज सिनेमा हॉल’ के नाम से इस सिनेमा घर का शुभारंभ होने वाला है. इसकी सीटिंग कैपेसिटी 100 की है. वहीं अब तक टिकट के मूल्य की जानकारी साझा नहीं की गई है. संचालक ने बताया कि अनुमानित 150 से 200 रुपये का टिकट शुल्क रखा जा सकता है.
मिलेंगी ये सुविधाएं
सुविधाओं की बात करें तो सिनेमा हाल के अंदर 8/24 का डिस्प्ले, 9 टन का एयर कंडीशनर, आरामदायक चेयर, हाई क्वालिटी साउंड सिस्टम है. सिनेमा हॉल के बाहर पार्किंग की व्यवस्था, लिफ्ट की व्यवस्था, कैफेटेरिया, वेटिंग हाल, कैंटीन जैसी तमाम सुविधाएं भी हैं. संचालक ने बताया कि समय के साथ इसमें और भी आधुनिक बदलाव किए जाएंगे.
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 19:38 IST