दूनिया का सबसे सस्ता टू-व्हीलर 80 किमी/लीटर की माइलेज देता है और इसका कनेक्शन भारत की ही एक कंपनी से है. तो चलिए इस राज से पर्दा उठाते हैं.
भारत में टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) की XL 100 एक बेहद लोकप्रिय और किफायती टू-व्हीलर है. इसे बाइक का किफायती विकल्प कहा जा सकता है. कंपनी इसे मोपेड के रूप में बेचती है. इस टू-व्हीलर का ज्यादातर इस्तेमाल लोडिंग व पर्सनल ट्रांसपोर्ट के लिए किया जाता है.
टीवीएस XL 100 की शुरुआती कीमत लगभग 44,000 रुपये है, जबकि इसका टॉप मॉडल 60,000 रुपये तक जाता है. इसमें 100 सीसी का इंजन दिया गया है जो 1 लीटर पेट्रोल में 80 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करता है. कम कीमत और शानदार माइलेज के चलते यह टू-व्हीलर खासकर ग्रामीण इलाकों में बहुत लोकप्रिय है.
इस दौड़ में पाकिस्तान भी पीछे नहीं है. पाकिस्तान में सबसे किफायती बाइक Honda CD 70 है, जिसकी कीमत पाकिस्तानी मुद्रा में लगभग 1.57 लाख रुपये है. यह भारतीय रुपये में करीब 47,900 रुपये के बराबर होती है.
Honda CD 70 में 70 सीसी का इंजन दिया गया है और यह पाकिस्तान के ग्रामीण और शहरी इलाकों में काफी लोकप्रिय है. इस बाइक के अपग्रेड वर्जन में एक अतिरिक्त कैरियर लगाया जाता है, जो इसे लोडिंग वाहन के तौर पर भी उपयोगी बनाता है.
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 17:51 IST