DUSU Election Result 2024 : दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ (DUSU) चुनाव में 7 साल के बाद कांग्रेस पार्टी के स्टूडेंट विंग NSUI ने अध्यक्ष पद अपने नाम किया है. एनएसयूआई ने इसके अलावा संयुक्त सचिव पद पर भी जीत हासिल की है. जबकि, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने उपाध्यक्ष और सचिव पद पर कब्जा जमाया है. इससे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के 52 कॉलेजों और विभागों में चुनाव के नतीजे रविवार को घोषित किए गए थे. सोमवार को डूसू के केंद्रीय पैनल के लिए हुए चुनाव के मतदान की गणना सुबह आठ बजे शुरू हुई थी. आइए जानते हैं डूसू के केंद्रीय पैनल में जीत हासिल करने वाले चेहरों के बारे में.
रौनक खत्री, छात्र संघ अध्यक्ष
एनएसयूआई के विजयी सदस्य रौनक खत्री (अध्यक्ष) और लोकेश चौधरी (संयुक्त सचिव)
दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ अध्यक्ष बनने वाले एनएसयूआई के रौनक खत्री लॉ के स्टूडेंट हैं. वह दिल्ली यूनिवर्सिटी में ‘मटका मैन’ के नाम से मशहूर हैं. दरअसल, कॉलेज में एडमिशन लेने के साथ ही उन्होंने डीयू में पीने के पानी की खराब व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाना शुरू कर दिया था. जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो उन्होंने खुद कॉलेज कैंपस में मटका रखवा दिया. हालांकि इसके बाद भी उनकी लड़ाई बंद नहीं हुई. उन्होंने पीने के पानी, एसी और वाईफाई के लिए अदालत में याचिका दायर की. जिसके बाद कॉलेज को इन समस्याओं का समाधान करना पड़ा. उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान भी अपनी मटका मैन की छवि बनाए रखने की कोशिश की. वह धरना प्रदर्शन से लेकर चुनाव प्रचार तक में अपने साथ एक मटका लेकर जाते थे.
भानू प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष
उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने वाले एबीवीपी के भानू प्रताप सिंह.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में उपाध्यक्ष (वाइस प्रेसिडेंट) पद पर जीत हासिल करने वाले भानू प्रताप सिंह हरियाणा के बल्लभगढ़ के रहने वाले हैं. वह एबीवीपी के प्रत्याशी थे. भानू प्रताप सिंह ने डीयू में इससे पहले साल 2017 में स्नातक की पढ़ाई के दौरान महासचिव पर जीत हासिल की थी.
भानू प्रताप सिंह के पिता होशियार सिंह भारतीय सेना में सूबेदार थे. भानू इस वक्त लॉ की पढ़ाई कर रहे हैं.
मित्रविंदा कर्णवाल, सचिव
सचिव पद पर जीत हासिल करने वाली एबीवीपी की मित्रविंदा कर्णवाल
डीयू के छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी की मित्रविंदा कर्णवाल ने सचिव पद पर जीत हासिल की है. उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के चांदपुर की रहने वाली मित्रविंदा वर्तमान में डीयू के लक्ष्मीबाई कॉलेज में इतिहास (ऑनर्स) तृतीय वर्ष की छात्रा हैं. उन्होंने पिछले साल भी एबीवीपी की ओर से सचिव पद पर जीत हासिल की थी.
लोकेश चौधरी, संयुक्त सचिव
एनएसयूआई के लोकेश चौधरी ने डीयू छात्र संघ चुनाव 2024 में संयुक्त सचिव पद पर परचम लहराया है. लोकेश हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले हैं. वह वर्तमान में डीयू के पीजीडीएवी कॉलेज में लॉ के स्टूडेंट हैं.
ये भी पढ़ें
कौन हैं DUSU के नए अध्यक्ष रौनक खत्री, क्यों मिला ‘मटका मैन’ नाम, डीयू में ऐसे लहराया परचम
Study Abroad: ये है अमेरिका की सबसे सस्ती यूनिवर्सिटी, विदेशी कम फीस में कर सकते हैं पढ़ाई
Tags: Delhi University, Education news
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 19:52 IST