इराक में लगभग 40 साल बाद हुई राष्ट्रीय जनगणना के प्रारंभिक परिणाम बताते हैं कि देश की जनसंख्या बढ़कर 4.54 करोड़ हो गई है। इराक के प्रधानमंत्री ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस महीने की शुरुआत में की गई राष्ट्रव्यापी जनसंख्या जनगणना, संघर्ष और राजनीतिक विभाजन से लंबे समय से प्रभावित देश में आंकड़ों के संग्रहण और योजना को आधुनिक बनाने के उद्देश्य से उठाया गया एक कदम है।
4.54 करोड़ हुई इराक की आबादी
प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने सोमवार को कहा कि शुरुआती परिणाम से पता चलता है कि देश की आबादी लगभग 4.54 करोड़ हो गई है। साल 2009 में एक अनौपचारिक गणना में अनुमान लगाया गया था कि देश की आबादी लगभग 3.16 करोड़ है।
1987 में हुई थी जनगणना
सोमवार के प्रारंभिक परिणामों के अनुसार, लैंगिक अनुपात लगभग बराबर है, जिसमें पुरुष जनसंख्या का 50.1 प्रतिशत तथा महिलाएं जनसंख्या का 49.8 प्रतिशत हैं। इराक में अंतिम राष्ट्रव्यापी जनगणना 1987 में हुई थी। 1997 में हुई एक अन्य जनगणना में कुर्द क्षेत्र को शामिल नहीं किया गया था।
एपी के इनपुट के साथ