जमशेदपुर में ठंड का असर बढ़ रहा है. इस मौसम में लोग गरमा-गरम और मसालेदार खाने की तलाश में रहते हैं. ऐसे में बारीडीह रोड पर \”अन्वी देसी चिकन और पराठा\” नामक दुकान सर्दी के इस मौसम में लोगों के लिए खास जगह बन गई है. इस दुकान के संचालक, सरदार सत्येंद्र सिंह, अपने ग्राहकों को मात्र 100 रुपए में घर जैसा स्वादिष्ट खाना परोस रहे हैं.
यह दुकान हर दिन सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहती है. यहां केवल देसी चिकन और लच्छा पराठा मिलता है. जो पूरी तरह से घर के बने मसालों से तैयार किया जाता है. यहां मात्र 100 रुपए में आपको चार गरमा-गरम लच्छा पराठा, दो पीस मसालेदार देसी चिकन, सलाद, और चटनी मिलती है.
100 रुपए में लच्छा पराठा और चिकन
यहां खाने आए ग्राहक अजय ने बताया कि वे लगभग रोजाना यहां खाना खाने आते हैं. इस दुकान के खाने का स्वाद और कीमत का मुकाबला कोई नहीं कर सकता. उन्होंने यह भी कहा कि ठंड के मौसम में गरमा-गरम लच्छा पराठा और मसालेदार चिकन का स्वाद लाजवाब लगता है. दुकान के मालिक सत्येंद्र सिंह ने लोकल 18 से कहा कि उनका मकसद ग्राहकों को घर के जैसा खाना देना है. वे खाने की गुणवत्ता और स्वाद का विशेष ध्यान रखते हैं. ठंड के इस मौसम में लोग दूर-दूर से यहां आकर लच्छा पराठा और चिकन का आनंद लेते हैं.
Tags: Food 18, Jamshedpur news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 15:47 IST