Senior Citizen Pension: दिल्ली सरकार ने चुनाव से पहले बुजुर्गों को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, दिल्ली में बुज़ुर्गों की ...अधिक पढ़ें
- आईएएनएस
- Last Updated : November 25, 2024, 18:15 IST
नई दिल्ली. दिल्ली के बुजुर्गों लिए खुशखबरी है. दरअसल, केजरीवाल सरकार ने बुजुर्गों को बड़ी सौगात दी है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि अब दिल्ली में 5 लाख 30 हजार से ज्यादा बुजुर्गों को 2500 रुपये की पेंशन मिलेगी. केजरीवाल ने बताया कि इस बार 80 हजार नई पेंशन खोली जा रही है.
केजरीवाल ने कहा, ”जब हमारी सरकार 2015 में बनी थी, तो उसे वक्त 3.32 लाख बुजुर्गों को पेंशन मिलती थी. आम आदमी पार्टी ने अपनी सरकार में सवा लाख पेंशन और बढ़ाई. लगभग 4.50 लाख पेंशन अभी तक मिल रही थी. अब 80 हजार और जोड़ कर 5.30 लाख से ज्यादा लोगों को पेंशन मिलेगी.”
हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये तक पेंशन
केजरीवाल ने कहा है कि बीजेपी और आप की सरकार में अंतर साफ है डबल इंजन सरकार वाले राज्यों में बुजुर्गों को सिर्फ 500 से 1000 रुपये तक पेंशन मिल रही है जबकि सिंगल इंजन सरकार दिल्ली में बुजुर्गों को 2500 रुपये तक पेंशन मिलेगी. बीजेपी की डबल इंजन सरकार से नुकसान ज़्यादा है, दिल्ली के लोगों के लिए आप का इंजन ही सही है.
24 घंटे में 10 हजार से ज्यादा आवेदन
केजरीवाल ने कहा कि “आज मुझे बहुत खुशी है कि दिल्ली के लगभग साढ़े 5 लाख बुज़ुर्गों के लिए पेंशन फिर से शुरू हो रही है. पोर्टल शुरू होने के 24 घंटे में ही 10 हजार से ज्यादा आवेदन भी मिले हैं. बीजेपी ने साजिश कर बुजुर्गों की पेंशन बंद करने का पाप किया था. लेकिन अब आपका बेटा आ गया है, आपके सारे काम करवाएगा.”
70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को 2500 रुपये पेंशन
केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में 60 साल से 69 साल के लोगों को 2000 रुपये पेंशन मिलती है. आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से पहले यह पेंशन 1000 रुपये थी. हमारी सरकार बनने के बाद हमने इसे 1000 और बढ़ा दिया. 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को 2500 रुपये पेंशन मिल रही है. पहले यह पेंशन 1500 रुपये मिला करती थी.
दूसरे राज्यों में मिलती है इतनी पेंशन
केजरीवाल ने बताया कि राजस्थान में 1150 रुपये बुजुर्गों को पेंशन मिलती है. उत्तर प्रदेश में 1 हजार रुपये महीना पेंशन मिलती है. गुजरात में 700 रुपये महीना और छत्तीसगढ़ में 650 रुपये महीना पेंशन मिलती है. मध्य प्रदेश में 650 रुपये महीना मिलती है. महाराष्ट्र में 600, ओडिशा में 300, असम में 500 और गोवा में 500 रुपये महीना पेंशन मिलती है.
Tags: Arvind kejriwal, Atishi marlena
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 18:15 IST