क्या राहुल गांधी के दिन लद गए, अब 'इंडिया प्रोजेक्ट' में ममता होंगी मुखिया?

1 hour ago 1

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव रिजल्ट में कांग्रेस को जो करारा झटका लगा है. उसका असर अब INDIA गठबंधन पर भी दिखने लगा है. अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या विपक्ष के नेता के रूप में राहुल गांधी के दिल अब लदने लगे हैं. पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की ताजा मांग से इस सवाल को और बल मिला है. दरअसल टीएमसी से चार बार के लोकसभा सांसद कल्याण बनर्जी ने मांग उठाई कि कांग्रेस को अब पीछे हट जाना चाहिए और ममता बनर्जी को विपक्षी गठबंधन की कमान अपने हाथों में ले लेनी चाहिए.

कल्याण बनर्जी की इस मांग का पार्टी के दूसरे सीनियर नेताओं ने भी समर्थन किया है. उनकी इस मांग की गंभीरता का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि संसद के शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज विपक्षी दलों की बैठक बुलाई थी, लेकिन इसमें टीएमसी से कोई शामिल नहीं हुआ.

विपक्षी दलों की जुनियर पार्टनर रह गई कांग्रेस!
इस विपक्षी इंडिया गठबंधन में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, आरजेडी, शिवसेना, एनसीपी (शरद पवार), डीएमके जैसी पार्टियां शामिल हैं. इसमें झारंखड चुनाव में जेएमएम, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और तमिलनाडु में डीएमके ने शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि इनकी जीत में कांग्रेस का रोल न के बराबर दिखा. जम्मू-कश्मीर सरकार में कांग्रेस को जहां कोई मंत्री पद नहीं मिला. वहीं झारखंड में पार्टी अब कैबिनेट पोस्ट को लेकर तोल-मोल में लगी है. हालांकि यहां भी उसे कोई बड़ा पोर्टफोलियो मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही.

महाराष्ट्र-झारखंड रिजल्ट से कांग्रेस पर सवाल
दरअसल कांग्रेस ने महाराष्ट्र चुनाव में अपना सबसे खराब प्रदर्शन करते हुए हार का सिलसिला जारी रखा और झारखंड में सत्तारूढ़ जेएमएम के जूनियर पार्टनर के रूप में समाप्त हो गई, जिससे विपक्षी ब्लॉक में उसकी भूमिका और भी कम हो गई क्योंकि अन्य सहयोगी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. दूसरी ओर, टीएमसी की हालिया उपचुनाव जीत ने बीजेपी को हराकर पश्चिम बंगाल में पार्टी के प्रभुत्व को मजबूत किया है.

कल्याण बनर्जी ने महाराष्ट्र में चुनावी हार के लिए भी कांग्रेस की आलोचना की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को चुनौती देने के लिए ‘एकजुट और निर्णायक’ नेतृत्व की आवश्यकता पर जोर दिया. टीएमसी सांसद ने ममता बनर्जी के ‘सिद्ध नेतृत्व और जमीनी जुड़ाव’ को विपक्षी गठबंधन के लिए ‘सबसे मुफीद’ बताया. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों को हालिया चुनावों में अपनी नाकामी को स्वीकार करना चाहिए और निजी महत्वाकांक्षा से ऊपर विपक्षी एकता को प्राथमिकता देनी चाहिए. उन्हें अपना अहंकार छोड़कर ममता बनर्जी को इंडिया ब्लॉक का नेता स्वीकार करना चाहिए.’

स्ट्रीट फायटर ममता ही बीजेपी को देंगी टक्कर?
ममता बनर्जी को ‘सिद्ध नेता’ बताते हुए टीएमसी सांसद ने कहा, ‘वह पूरे भारत में एक लड़ाकू के रूप में पहचानी जाती हैं. उनका नेतृत्व और जनता से जुड़ने की क्षमता उन्हें इंडिया ब्लॉक का आदर्श चेहरा बनाती है. बिना एकजुट और व्यावहारिक दृष्टिकोण के, विपक्ष के प्रयास विफल होते रहेंगे.’

कांग्रेस को इंडिया ब्लॉक की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में अक्सर गठबंधन के वास्तविक नेता के रूप में देखा गया है, लेकिन टीएमसी ने लगातार ममता बनर्जी को विपक्षी गठबंधन की बागडोर संभालने की वकालत की है. ऐसे में अब सवाल यही है कि क्या टीएमसी आने वाले दिनों में ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन की कमान सौंपने की अपनी मांग पर आगे बढ़ती है, या फिर अन्य सदस्य दल राहुल गांधी के नेतृत्व को पसंद करते हैं. इस सवाल का जवाब संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में ही मिल सकता है.

Tags: Congress, Maharashtra Elections, Mamata banerjee, Rahul gandhi

FIRST PUBLISHED :

November 25, 2024, 18:06 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article