सर्राफ सागर में पसरी गंदगी के साथ यहां लगे शो लैंप भी टूटे
छतरपुर: जिले के लवकुश नगर के बीचों-बीच स्थित सर्राफ सागर तालाब में सौंदर्यीकरण के लिए नगर परिषद लवकुश नगर ने 29 लाख रुपए की राशि खर्च की थी. लेकिन नगर परिषद की उदासीनता के चलते तालाब का परिसर सुंदर नहीं बन सका. क्योंकि परिसर में कराया सौंदर्यीकरण कार्य देखरेख के अभाव में क्षतिग्रस्त हो गया है. इस बात की जानकारी होने के बाद भी अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही.
तालाब के किनारे बैठे महेश लोकल 18 से बातचीत में कहते हैं कि यहां हर दिन नहीं आते हैं, हमारा वार्ड भी दूसरा है. कुछ शरारती तत्व आते हैं, रात में बैठते हैं और वही यहां कचड़ा करके जाते हैं. शो लैंप भी उन्हीं के तोड़े हैं. नगर परिषद समय समय पर सफाई भी कराते हैं लेकिन लोग नहीं मानते हैं. अभी कुछ दिन पहले ही तालाब के किनारे की सफाई कराई थी.
तालाब के किनारे पड़ीं शराब की बोतलें
सर्राफ सागर तालाब के किनारे इतनी गंदगी पसरी है कि यहां कोई भी नहीं बैठना चाहेगा. इसके अलावा किनारों पर टूटी शराब की बोतलें भी फेंक दी जाती हैं. पूरे दिन यहां से लोग निकलते हैं. पढ़ने वाले स्टूडेंट्स भी यहां से निकलते हैं. शहर का मार्केट बगल से है.
आधे से ज्यादा टूटे पड़े शो लैंप टूट
नगर परिषद लवकुश नगर ने लगभग 16 महीने पहले नगर के सर्राफ सागर का सौंदर्यीकरण कराया था. इस दौरान नगर परिषद ने 36 शो लैंप लगवाए. लेकिन वर्तमान में आधे से ज्यादा शो लैंप या तो टूट गए हैं या निकाल लिए गए हैं.
तालाब के बग़ल से बना है थाना
सर्राफ सागर के बगल से ही लवकुश नगर का थाना बना हुआ है. साथ एसडीओपी कार्यालय भी यहीं है, पुलिस कॉलोनी भी यहीं हैं. लेकिन इसके बाद भी इस तालाब में शरारती तत्व आकर शराब की पार्टी करते हैं और यहीं कचड़ा फैलाते हैं. इसके अलावा यहां लाखों की लागत से लगे शो लैंप भी तोड़ देते हैं.
Tags: Chhatarpur news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 18:06 IST