शतरंज खिलाड़ी गुकेश ने कही ऐसी बात, मुरीद हो गए आनंद महिंद्रा, हो रही तारीफ

2 hours ago 1

नई दिल्‍ली. दिग्‍गज कारोबारी और महिंद्रा समूह के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा अपनी पोस्‍ट के जरिये अक्‍सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. हालिया पोस्‍ट उन्‍होंने शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश का एक वीडियो शेयर करते हुए किया है. इस पोस्‍ट में आनंद महिंद्रा ने गुकेश के इंस्‍पायरिंग माइंडसेट की तारीफ करते हुए लिखा है कि ये बातें सिर्फ एक खिलाड़ी को ही नहीं, सभी को प्रेरणा देने वाली हैं. गुकेश जल्‍द ही वर्ल्‍ड चेस चैंपियनशिप में खिताब के लिए भिड़ने वाले हैं.

आनंद महिंद्रा ने एक कायक्रम में हो रहे गुकेश के इंटरव्‍यू का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं भी ऐसा करूंगा…हर गेम में अपने बेस्‍ट वर्जन के साथ जाना. ये ऐसी फिलॉसफी है, जो हम सभी को इंस्‍पायर्ड करती है. न सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर बल्कि किसी को भी इससे प्रेरणा मिल सकती है. धन्‍यवाद डी गुकेश, पूरा देश आपको विश्‍व विजेता बनते हुए देखना चाहता है.’

I volition “…just spell to each crippled arsenic the champion mentation of myself…”

A doctrine that is inspiring to each of us, not conscionable to a sportsperson.

Thank you @DGukesh

An full federation is cheering arsenic you instrumentality connected the World Champion#MondayMotivaton

pic.twitter.com/3feU6zqbg5

— anand mahindra (@anandmahindra) November 25, 2024

क्‍या बोला गुकेश ने
42 सेकंड के इस वीडियो में गुकेश ने वर्ल्‍ड चैंपियनशिप से पहले अपनी प्रतिबद्धताओं के बारे में बताया. उन्‍होंने कहा, ‘मेरा काम पूरी तरह स्‍पष्‍ट है. हर गेम में अपने बेस्‍ट वर्जन के साथ उतरना और अपना बेहतरीन खेल दिखाना. अगर मैं ऐसा करता हूं, अच्‍छी शतरंज खेलता रहता हूं और सही प्रतिबद्धता के साथ टिका रहता हूं, फिर चाहे मेरी फॉर्म अच्‍छी हो या खराब, मैं इसके बारे में बहुत ज्‍यादा नहीं सोचता.’

11 साल बाद गुकेश से बंधी आस
18 वर्षीय ग्रैंड मास्‍टर डी गुकेश 11 साल बाद भारत को एक बार फिर विश्‍व शतरंज चैंपियनशिप जिता सकते हैं. जल्‍द ही उनका सामना मौजूदा वर्ल्‍ड चैंपियन डिंग लिरेन से होने वाला है. इससे पहले विश्‍वनाथन आनंद ने साल 2013 में भारत को विश्‍व चैंपियनशिप का खिताब दिलाया था. गुकेश दुनिया में सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्‍टर हैं. 138 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब वर्ल्‍ड चैंपियनशिप के फाइनल में दो एशियाई खिलाड़ी भिड़ेंगे. यह मुकाबला सोमवार को होने वाला है.

सोशल मीडिया पर जमकर समर्थन
आनंद महिंद्रा के पोस्‍ट पर नेटिजंस ने भी जमकर प्‍यार लुटाया. सभी यूजर ने 18 वर्षीय गुकेश को आने वाले मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दीं. गुकेश को ट्रेनिंग भी विश्‍वनाथन आनंद ने दी है, जो भारत के लिए वर्ल्‍ड चैंपियनशिप जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. उन्‍होंने 3 दिग्‍गज खिलाडि़यों को मात देते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया है, जहां मुकाबला लिरेन से होगा.

Tags: Business news, Social media, Twitter Account

FIRST PUBLISHED :

November 25, 2024, 13:26 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article