Business From Home: आजकल महिलाएं बिजनेस कर तगड़ी कमाई कर रही हैं. उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के विकासखंड पंडरी कृपाल की एक महिला भी कुछ ऐसा ही कर रही हैं. लोकल 18 से बातचीत के दौरान रेनू मिश्रा बताती हैं कि वो अगरबत्ती का काम करके सालाना लगभग 3 से 4 लाख रुपए कमा रही हैं. अगरबत्ती के साथ-साथ मोमबत्ती और धूपबत्ती बनाने का काम भी वो करती है.
होम साइंस से पीजी करने के बाद शुरू किया बिजनेस
रेनू ने अपनी जर्नी बताते हुए कहा, ‘मेरे लिए जॉब करना बहुत मुश्किल था, क्योंकि मेरे पति की डेथ हो गई थी. मेरी तीन बेटियां थीं जिनको देखना मेरा कर्तव्य था. इसीलिए मैंने अपना बिजनेस शुरू किया और इससे सालाना लाखों की इनकम हो रही है.
कब शुरू किया बिजनेस
उन्होंने बताया कि 2021 में उन्हें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRlM) के बारे में पता चला. उसके बाद रेनू ब्लॉक में गईं और उसकी स्कीम के बारे में हमने पता किया. इसके बाद समूह की शुरुआत हुई. रेनू मिश्रा बताती हैं कि उनके समूह का नाम मां लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह है. इस समूह में अगरबत्ती, धूपबत्ती और मोमबत्ती का निर्माण किया जाता है.
इसे भी पढ़ें – न मशीन-न नौकरी…12वीं पास महिला इस काम से कमा रही हैं 4-5 लाख रुपये, मेहनत भी नहीं लगती ज्यादा
अगरबत्ती बनाने के लिए रो मटेरियल
उन्होंने बताया कि अगरबत्ती बनाने के लिए हमें प्रीमिक्स, गम पाउडर और बांस की लकड़ी की जरूरत होती है. इन सब पदार्थ को मिक्स करके मशीन के जरिए अगरबत्ती तैयार की जाती है. इस खास अगरबत्ती की सप्लाई अयोध्या के गोंडा जिले के आसपास के जिलों में सप्लाई होती है. रेनू मिश्रा बताती हैं कि सालाना अगरबत्ती से 3 से 4 लाख रुपए का टर्नओवर हो जाता है.
Tags: Gonda news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 15:40 IST