NTPC Green IPO Allotment: आपके किस दोस्त को मिला, और किसे नहीं? यूं पता करें

2 hours ago 1

हाइलाइट्स

NTPC ग्रीन एनर्जी IPO अलॉटमेंट आज.IPO 2.42 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ.लिस्टिंग 27 नवंबर को NSE और BSE पर.

NTPC greenish vigor IPO allotment: अगर आपने NTPC ग्रीन एनर्जी के IPO के लिए अप्लाई किया था तो इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं. 10,000 करोड़ रुपये के इस आईपीओ की लिस्टिंग दो दिन बाद मतलब 27 नवम्बर को होगी. IPO का अलॉटमेंट आज (25 नवंबर 2024) को फाइनल होने की उम्मीद है. यह IPO रिटेल निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय रहा, और इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. कुल 59,31,67,575 शेयरों के मुकाबले 1,43,37,30,852 शेयरों की बिड लगाई गई थीं. यह आईपीओ 2.42 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ.

कैटेगरी के अनुसार अगर सब्सक्रिप्शन के आंकड़ों पर नजर डालें तो रिटेल निवेशकों का कोटा 3.44 गुना भरा गया. इसे अच्छा इसलिए माना जा सकता है, क्योंकि इस आईपीओ के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) काफी कम था. केवल एक रुपये के GMP होने पर आमतौर पर आईपीओ को इतनी गुना बोलियां नहीं मिलती हैं. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) का कोटा 3.32 गुना भरा गया, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशक (NIIs) का कोटा पूरा भी भरा नहीं जा सका. इसे केवल 81 फीसदी ही सब्सक्रिप्शन मिला.

ये भी पढ़ें – चुनाव नतीजे देखते ही रॉकेट बन गया शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 1200 अंक चढ़ा, आगे क्‍या है एक्‍सपर्ट की भविष्‍यवाणी!

कैसे चेक करें एनटीपीसी आईपीओ का अलॉटमेंट?
बता दें कि NTPC ग्रीन एनर्जी, NTPC की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जो रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र में अग्रणी है. यह कंपनी सौर, पवन और जलविद्युत जैसे विभिन्न क्षेत्रों में परियोजनाओं को विकसित करती है. इसके IPO की शुरुआत 19 नवंबर 2024 को हुई और यह 22 नवंबर को बंद हुआ. अब जबकि इसके अलॉटमेंट की बारी है तो आप निम्नलिखित तरीकों से इसे चेक कर सकते हैं-

  1. अपने फोन या लैपटॉप के वेब ब्राउज़र खोलें और KFin Technologies सर्च करें. यह वह पोर्टल है जहां आप NTPC ग्रीन एनर्जी के IPO की अलॉटमेंट स्थिति देख सकते हैं.
  2. KFin Technologies की वेबसाइट पर जाएं. Products पर होवर करें और ड्रॉपडाउन मेन्यू में ‘Investor’s Section’ पर जाएं. वहां IPO Allotment Status पर क्लिक करें.
  3. स्टेटस चेक करने के लिए आवश्यक जानकारी भरनी होगी, जैसे कि कंपनी का नाम, एप्लिकेशन नंबर, डीमैट अकाउंट या पैन नंबर में से कोई एक दर्ज करें.
  4. कैप्चा भरें और सर्च बटन दबाएं. इसके बाद आपके अलॉटमेंट का स्टेटस स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

ये भी पढ़ें – छोड़िए NTPC का राग, इधर देखिए.. 100 परसेंट से अधिक चल रहा है GMP, एक झटके में डबल होगा मनी

लिस्टिंग, रिफंड और ग्रे मार्केट प्रीमियम
IPO की लिस्टिंग 27 नवंबर को NSE और BSE पर होगी. रिफंड प्रक्रिया 26 नवंबर को शुरू होगी और शेयर भी इसी दिन निवेशकों के खातों में जमा हो जाएंगे. बात करें ग्रे मार्केट प्रीमियम की तो इसके शेयर 111.5 रुपये पर ट्रेड हो रहे हैं. चूंकि आईपीओ का इश्यू प्राइस 108 रुपये है तो यह 3 रुपये अधिक पर ट्रेड हो रहा है. गौरतलब है कि ग्रे मार्केट वह अनौपचारिक स्थान है, जहां शेयरों की खरीद-फरोख्त लिस्टिंग से पहले ही शुरू हो जाती है. आमतौर पर माना जाता है कि ज्यादा GMP वाले आईपीओ लिस्टिंग पर बढ़िया रिटर्न देते हैं, जबकि कमजोर GMP वाले शेयर लिस्टिंग पर पिट जाते हैं.

Tags: Investment scheme, IPO, Share market

FIRST PUBLISHED :

November 25, 2024, 10:51 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article