जनरल उपेंद्र द्विवेदी बने नेपाल के आर्मी चीफ, राष्ट्रपति रामचंद्र पाउडेल ने किया नियुक्त, अनूठा है यह ट्रेडिशन
/
/
/
जनरल उपेंद्र द्विवेदी बने नेपाल के आर्मी चीफ, राष्ट्रपति रामचंद्र पाउडेल ने किया नियुक्त, अनूठा है यह ट्रेडिशन
नई दिल्ली. भारत और नेपाल के बीच रिश्ते सदियों पुराने और मजबूत हैं. दोनों देशों की जमीनी सीमाएं लगती हैं. भारत पड़ोसी देश नेपाल के लिए गेटवे की तरह है. भारत ही है, जिसके माध्यम से नेपाल दुनिया से जुड़ता है. इसके अलावा दोनों देशों के बीच कई अनूठी परंपराएं भी हैं, जिनमें इंडियन आर्मी चीफ को नेपाल का मानद सेना प्रमुख नियुक्त करना भी एक है. आपको यह बात सुनने में अजीब लग सकती है, लेकिन यह सोलह आने सच है. भारतीय सेना में नेपाल के गोरखा भी दुश्मनों को खिलाफ लड़ाई लड़ते हैं और वह भी पूरी शिद्दत से. इतना ही नहीं, पड़ोसी देश भारतीय सेना को भी उतना ही सम्मान देते हैं, जैसा भारत के सैनिकों को दिया जाता है. भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी नेपाल के 4 दिन के दौरे पर काठमांडू पहुचे हैं. इस मौके पर उन्हें नेपाल के राष्ट्रपति रामचन्द्र पाउडेल ने नेपाली सेना के अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया है.
Tags: India nepal, Indian army, International news, National News
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 21:43 IST