जानिए कहां तक पहुंचा बिहार में जमीन सर्वे का काम, दिसंबर महीने तक रैयत कर सकेंगे प्रपत्र 2 और प्रपत्र 3 जमा...
/
/
/
जानिए कहां तक पहुंचा बिहार में जमीन सर्वे का काम, दिसंबर महीने तक रैयत कर सकेंगे प्रपत्र 2 और प्रपत्र 3 जमा...
वर्ष 2025 तक सर्वे का काम पूरा कर लिया जाएगा.
गया- बिहार में सालों बाद 20 अगस्त से जमीन सर्वे की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. राज्य के 45 हजार से अधिक गांवों में सर्वे हो रहा है. सर्वे से पूर्व राज्य के सभी रैयत को अपने जमीन की स्वघोषणा यानि प्रपत्र-2 और प्रपत्र 3 जमा करना है. गया के ग्रामीण क्षेत्रों में भी जमीन सर्वे का काम शुरू है. एक साल में इस काम को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. वर्ष 2025 तक सर्वे का काम पूरा कर लिया जाएगा. सर्वे के लिए सभी अंचलों में एक विशेष सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, दो विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, प्रत्येक चार राजस्व गांवों पर एक विशेष सर्वेक्षण अमीन, इसके अलावे प्रत्येक बड़े अंचल में दो और छोटे अंचल में एक विशेष क्लर्क की प्रतिनियुक्ति की गई है.
गया जिला में कुल 12 विशेष सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, 32 कानूनगो, 38 लिपिक और 495 सर्वे अमीन लगाए गए हैं. फिलहाल रैयत प्रपत्र 2 और प्रपत्र 3(1) जमा कर रहें हैं. यह काम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो माध्यम से हो रहा है. गया जिला की बात करें तो प्रपत्र 2 जमा करने के मामले में राज्य में सबसे आगे है और अभी तक ऑनलाइन माध्यम से 413767 रैयतों ने आवेदन किया है जबकि ऑफलाइन माध्यम से 133978 आवेदन अपलोड कर दिया गया है और लगभग 40 हजार आवेदन अपलोड करने बाकि है.
गया जिला बंदोबस्त पदाधिकारी मुकेश कुमार ने लोकल 18 को बताया कि दिसंबर महीने तक प्रपत्र जमा करने का काम किया जाएगा उसके बाद सर्वे का अगला काम शुरु किया जाएगा जिसमें खानापूरी और किस्तवार का काम किया जाएगा. खानापूरी में हमारे अमीन और कानूनगो प्रपत्र लेकर स्थल पर जाकर स्थल जांच करेंगे मिलान करेंगे पूछताछ करेंगी तब फिर रिपोर्ट तैयार किया जाएगा. आवश्यक पडेगी तो संबंधित को विवाद की स्थिति में नोटिस दिया जाएगा. उसके बाद खतियान बनाने की कारवाई की जायेगी.
Tags: Bihar News, Gaya news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 19:34 IST