Last Updated:January 18, 2025, 23:59 IST
Bottlegourd Farming: राजनांदगांव जिले के ग्राम तिलई में किसान विशाल चौहान के द्वारा 5 एकड़ के खेत में लौकी की खेती की जा रही है. लौकी की खेती कर किसान को अच्छी खासी इनकम हो रही है, इसके साथ ही अन्य किसानों को सब्जियों की...और पढ़ें
लौकी खेती
राजनांदगांव. राजनांदगांव जिले के ग्राम तिलई के पास किसान के द्वारा 5 एकड़ खेत में लौकी की खेती की जा रही है,लौकी की खेती कर किसान आत्मनिर्भर हो रहे हैं. किसान के द्वारा लौकी की खेती से लाखों रुपए की सालाना इनकम हो रही है. अपने 5 एकड़ के खेत में लौकी की खेती किसान के द्वारा की गई है और अच्छी फसल किसान के द्वारा ली जा रही है.
सब्जियों की खेती को लेकर किया जा रहा जागरूक
राजनांदगांव जिले के ग्राम तिलई में किसान विशाल चौहान के द्वारा 5 एकड़ के खेत में लौकी की खेती की जा रही है. लौकी की खेती कर किसान को अच्छी खासी इनकम हो रही है, इसके साथ ही अन्य किसानों को सब्जियों की खेती को लेकर जागरूक किया जा रहा है.
15 से 17 टन के लगभग फसल हो चुका है प्राप्त
केयरटेकर टेकराम साहू ने लोकल 18 को बताया कि 5 एकड़ में लौकी की फसल ली गई है. इसे सितंबर महीने में लगाया गया था, अभी अंतिम चरण में है. 15 से 17 टन के लगभग फसल प्राप्त हो चुका है. यह लौकी की बीज जो है हरून है, 5 एकड़ में लौकी की खेती ही अभी की गई है,गर्मी के सीजन में ककड़ी या गेहूं या अन्य फसल की भी खेती की जाती है.
1 से 2 लाख तक का मुनाफा
लौकी की खेती लगभग तीन से चार महीने चलती है, दो से तीन फीट की दूरी में पौधे को लगाया जाता है क्योंकि यह फैलने वाला पौधा होता है. 1 लाख से 2 लाख तक का मुनाफा इसमें हो जाता है. लौकी का मार्केट रेट ₹10 से लेकर ₹20 रुपया किलो से भी अधिक में यह बिकती है. लौकी की खेती से अच्छी खासी इनकम हो रही है.
लौकी की मार्केट में अच्छी खासी डिमांड
मार्केट में लौकी की अच्छी खासी डिमांड है लौकी को पोशाक सब्जियों के रूप में भी जाना जाता है,मार्केट में वर्तमान समय में लौकी अच्छी कीमत में बिक रही है,जिससे किसानों को फायदा मिल रहा है,₹10 से ₹20 किलो तक समय के हिसाब से लौकी की बिक्री होती है,जिससे पर एकड़ में 50 हजार रुपए से 1 लाख रुपए तक मुनाफा किसानों को हो रहा है और किसानों के आर्थिक स्थिति सुधर रही है।
राजनांदगांव,नागपुर और अन्य स्थानों में बेची जाती है लौकी
राजनांदगांव के ग्राम तिलई में लौकी की खेती करने वाले किसान के द्वारा राजनांदगांव मंडी,नागपुर की मंडी और अन्य क्षेत्रों में इन लौकीयों को बेचा जाता है,जिससे उन्हें अच्छा खासा मुनाफा हो रहा है और लौकी की कीमत भी अच्छी मिल रही है,लगभग तीन से चार महीने तक यह फसल चलती है,जिससे किसानों को अच्छा खासा इनकम हो रहा है।
Location :
Rajnandgaon,Rajnandgaon,Chhattisgarh
First Published :
January 18, 2025, 23:59 IST
जिले के ग्राम तिलई के पास किसान के द्वारा 5 एकड़ खेत में लौकी की खेती की जा रही है,लौकी की खेती कर किसान आत्मनिर्भर हो रहे हैं,लाखों रुपए की इनकम सालाना किसान के द्वारा लौकी की खेती से हो रही है