झारखंड चुनाव में मतदान केंद्रों पर उमड़ी 'तिरिया' की भीड़, क्या दे रहीं संकेत?

4 days ago 2

हाइलाइट्स

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 38 सीटों पर मतदान.पोलिंग बूथों पर सभी उम्र की महिलाओं की भीड़ उमड़ी.झारखंड में सत्ता बरकरार रहेगी या फिर बदल जाएगी?

रांची. झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव के बीच एक चीज जो जिसने सब का ध्यान अपनी ओर खींचा है वह है मतदान केंदों पर महिलाओं की भीड़. महिलाओं की भीड़ सुबह से ही लग गई. कई बूथ पर तो महिलाओं की लंबी कतार सुबह के 6:00 बजे से पहले से लगी हुई दिखी. ऐसे में सवाल यह कि क्या झारखंड के चुनाव में महिलाएं ही डिसाइडिंग फैक्टर हैं? महिलाओं की यह भीड़ क्या संकेत दे रही है? इसकी जब ग्राउंड रिपोर्ट ली गई तो महिलाओं ने जो बताया वह वाकई में उत्साह बढ़ाने वाला रहा.

न्यूज 18 की टीम जब रांची के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मोरम कल सामुदायिक भवन के बूथ संख्या 97 और 98 पर पहुंची तो यहां सुबह 6:00 से ही महिलाएं लंबी कतार लगाकर अपने मतदान का इंतजार करती देखी गईं. महिलाओं ने कहा कि पहले मतदान करेंगे इसके बाद जलपान करेंगे. इनका कहना था कि मतदान से ही हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा और हम अपनी पसंद की सरकार चुन सकेंगे. जाहिर तौर पर महिलाओं की ये बातें उत्साह बढ़ाने वाली हैं.

रामगढ़ के बूथ संख्या 97 और 98 पर महिलाओं की लंबी कतार

न्यूज 18 की टीम जब जामताड़ा सभा चुनाव क्षेत्र का जायजा लेते हुए आगे बढ़ी तो सुबह 7:00 बजे टीम ने जो देखा वह काफी हौसला बढ़ाने वाला रहा. सुबह से ही यहां के कुंडहिट प्रखंड के सिंहवाहिनी प्लस टू उच्च विद्यालय स्थित बूथ संख्या 111 और 112 पर महिलाओं की काफी भीड़ नजर आई. यहां कई ऐसी महिला मतदाता दिखाई दीं जो पहली बार अपने मतदान का प्रयोग करने को लेकर उत्सुक थीं. उन्होंने कहा कि हमें अपनी सरकार चुननी है.

बोकारो के गोमिया विधानसभा क्षेत्रके पटवार प्रखंड के बूथ संख्या 258 पर जब न्यूज 18 की टीम पहुंची तो यहां भी बड़ी संख्या में महिलाओं महिलाएं कतारबद्ध दिखाई दीं. इन्होंने कहा कि हम लोकतंत्र में अपना विश्वास रखते हैं और अपने मन की सरकार चाहते हैं. महिलाओं ने कहा कि उनके कई मुद्दे हैं जिस कारण वह मतदान करना चाहती हैं. महिलाओं ने जो बताया इसके अनुसार, इनमें महिलाओं की सुरक्षा और महंगाई अहम मुद्दे हैं.

बोकारो की बूथ संख्या 258 पर कतारबद्ध महिलाएं

बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में 12 जिलों की 38 सीटों पर वोटिंग प्रकिया चल रही है. इसमें 1.23 करोड़ वोटर्स मतदान कर सकते हैं. सेकेंड फेज की 38 में से 18 सीटें संथाल,18 सीटें उत्तरी छोटानागपुर और दो सीटें रांची जिले की हैं. दूसरे चरण में 528 कैंडिटेट्स मैदान में इनमें से 55 महिला उम्मीदवार हैं. 60.79 लाख महिलाओं और 147 तृतीय लिंग मतदाताओं सहित कुल 1.23 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं.

रामगढ़ के बूथ पर नई उम्र की महिला मतदाताओं ने दिखाया उत्साह

बता दें कि इस चरण में कुल 528 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 472 पुरुष, 55 महिलाएं और एक तृतीय लिंग के उम्मीदवार हैं. आठ अनुसूचित जनजातियों के लिए और तीन अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पोड़ैयाहाट, गोड्डा, महागामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली और खिजरी में मतदान हो रहे हैं.

Tags: Jharkhand Politics, Ramgarh news, Ranchi news

FIRST PUBLISHED :

November 20, 2024, 09:31 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article