Last Updated:January 18, 2025, 23:49 IST
MP News : मध्य प्रदेश के कटनी रेलवे स्टेशन के पास प्रयागराज-अहमदाबाद वीकली एक्सप्रेस ट्रेन आउटर पर रुक गई. चार लड़के अचानक ट्रेन में चढ़े. ट्रेन में अचानक मची चीख-पुकार देख जीआरपी जवानों ने चारों लड़कों को ललकारा. फिर जो हुआ,उसकी कल्पना किसी ने नहीं...और पढ़ें
नारायण गुप्ता. कटनी. मध्य प्रदेश के कटनी जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वो चोरी-लूट की घटना को खुलेआम अंजाम दे रहे हैं. उन्हें कोई रोके तो जानलेवा हमला करने पर भी नहीं चूकते. ताजा मामला जीआरपी थाने से समाने आया है. ट्रेनों में होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए दो जीआरपी जवानों की ड्यूटी गायत्री नगर पुलिया पर लगाई थी. इसी दौरान प्रयागराज से अहमदाबाद जा रही साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन आउटर में रुक गई. चार बदमाश अचानक ट्रेन में चढ़कर लूटपाट की घटना को अंजाम देने लगे. ट्रेन में अचानक मची चीख-पुकार देख दोनों जीआरपी जवान एक्शन में आए. उन्होंने चारों लड़कों से रोका.
जैसे ही जवान रेलगाड़ी में चढ़ने लगे, तभी एक बदमाश ने जीआरपी कर्मी श्याम बाबू सिंह पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. दूसरे जीआरपी कर्मी के एक्शन में आते ही तीन आरोपी पीछे के दरवाजे से ट्रेन से कूद गए और लाइन किनारे पड़े पत्थर से हमला कर दिया. चारों आरोपी भागने में सफल रहे. घटना में घायल हुए श्याम बिहारी सिंह ने बताया कि ट्रेन में चोरी की वारदात रोकते वक्त समय बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया था. दोनों ही जीआरपी कर्मी घायल हो गए थे.
थाना प्रभारी से लेकर अन्य स्टॉफ को मामले से अवगत करवाते हुए उनकी तलाश शुरू करवाई थी. जीआरपी टीआई लालता प्रसाद कश्यप ने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया. तलाशी शुरू कराई गई. आरोपियों को चिह्नित करने रेल विभाग के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. दो आरोपी चेहरे में कपड़े लगाए दिखाई दिए हैं. उनके गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.
Location :
Katni,Madhya Pradesh
First Published :
January 18, 2025, 23:47 IST