भारतीय जांच एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है. मध्य पूर्व अफ्रीका के एक देश रवांडा में एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार कर उसे भारत लाया जा रहा है. भारतीय एजेंसियों ने रवांडा को सटीक सूचना दी थी, जिसके आधार पर ही उसकी गिरफ्तारी हुई. इसका संबंध आतंकवादी संगठन आईएस और लश्कर से हो सकता है. यह आतंकी विदेश में रहकर भारत में तबाही मचाने का प्लान तैयार करता था.
जांच एजेंसियों को सूचना मिली थी कि एक भारतीय नागरिक बड़े आतंकवादी संगठन से जुड़ा हुआ है और अफ्रीका के किसी देश में बैठकर तबाही से जुड़े षड्यंत्र में सहयोग कर रहा है. सूचना के आधार पर भारतीय एजेंसियों ने मामले की गहराई से जांच की और पता चला कि यह कथित संदिग्ध आतंकवादी मध्य पूर्व अफ्रीका के रवांडा देश में बैठा हुआ है.
जांच के दौरान यह भी पता चला की खुद को छिपाने के लिए यह उस देश के किगाली इलाके में छोटी सी दुकान चला रहा है. खुफिया एजेंसी के एक आलाधिकारी ने बताया कि इस आतंकवादी ने अपना नाम सलमान खान रखा हुआ है. यह व्यक्ति लगभग 40 साल का है. खान कथित तौर पर भारत के खिलाफ कट्टरपंथ और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था. भारतीय जांच एजेंसियों ने रवांडा ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन से संपर्क साधकर इस बाबत उन्हें पूरी जानकारी दी. इसके आधार पर रवांडा ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेंशन ने मामले की पूरी छानबीन कर यह पाया कि भारतीय एजेंसियों द्वारा लगाए गए आरोपों में सच्चाई है. इसके बाद सलमान खान को हिरासत में ले लिया गया.
ध्यान रहे कि रवांडा और भारत के बीच कोई प्रत्यर्पण संधि नहीं है. भारतीय एजेंसियों द्वारा मुहैया कराए गए सबूतों के आधार पर रवांडा सरकार से अनुरोध किया गया कि वह भारत के इस संदिग्ध को उन्हें प्रत्यर्पित कर दे. सबूत के आधार पर रवांडा के न्याय विभाग ने सलमान खान नाम के इस कथित आतंकवादी को भारत भेजे जाने की अनुमति दे दी है. उसे जल्द ही भारत लाया जाएगा. खुफिया सूत्रों के मुताबिक उसके कुछ साथी पहले से ही भारतीय जेल में मौजूद हैं. इस शख्स के संबंध आतंकवादी संगठन आईएस और लश्कर से बताए जा रहे हैं.
Tags: ISIS terrorists, NIA Court
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 13:46 IST