यह ब्रिज का काम अटका हुआ है कई सालो से जनता परेशान हे
Khandwa News: खंडवा में तीन पुलिया के तीन भुजा वाले फ्लाई ओवर का निर्माण धीमी गति से चल रहा है, जिससे राहगीरों को परेशा ...अधिक पढ़ें
- News18 Madhya Pradesh
- Last Updated : November 27, 2024, 23:12 IST
खंडवा. तीन पुलिया का तीन भुजा वाले फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से हो रहा है. अधूरे पड़े निर्माण के कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बरसात के दिनों में भी समस्या बढ़ जाती है. इधर तीन भुजा वाले ओवर ब्रिज के निर्माण में देरी की वजह से शहर के दोनों हिस्सों को जोड़ने वाले एक मात्र रेलवे ओवर ब्रिज पर वाहनों का दबाव बढ़ चुका है. इससे जाम सहित लगातार हादसे हो रहे हैं.
यह ओवर ब्रिज 24 माह में बनना था लेकिन 4 साल बीत जाने के बाद भी अधूरा ही है. एक और टेंडर नहीं होने से रेलवे पोर्शन में निर्माण नहीं हो पा रहा है जबकि यह प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री मॉनिटरिंग में शामिल है. सिर्फ एक ब्रिज चालू है उस पर भी रोज जाम की स्थिति बनती है.
शहरवासियों ने कहा
शहर के नागरिक दीपक राठौड़ ने कहा इसको 5 साल को गए हैं अभी तक पूरा नहीं हुआ. हमारे खंडवा शहर में कई प्रोजेक्ट अभी भी आधे अधूरे ही है जो पूरे नहीं हो पाए. यह ब्रिज 2 साल में पूरा होना था लेकिन 4 साल बीत चुके हैं और अभी भी तारीख आगे बढ़ाई जा रही है. इंदौर शहर में इस तरह के ब्रिज एक साल में पूरे कर दिए जाते हैं लेकिन खंडवा शहर में कोई भी ब्रिज एक साल में पूरा नहीं हो पाया. यहां सिर्फ दिखावे की सरकार है इनके काम जीरो बटे सन्नाटा है. यहां बीजेपी की सरकार को 20 साल से ज्यादा हो गए लेकिन यहां के नेता एक लेटर नहीं लिख सकते. केंद्र में बीजेपी की सरकार है. राज्य में बीजेपी सरकार है. लोकल बॉडी में भी बीजेपी की सरकार है. फिर भी काम नहीं हो पा रहा है. जनता परेशान है. घूम कर जाना पड़ता है.
लोक निर्माण विभाग जल्दी इसकी स्वीकृति देगा
वही सुनील जैन ने कहा कि टेंडर की प्रकिया जारी है. लोक निर्माण विभाग जल्दी इसकी स्वीकृति देगा और जल्द इसका काम आगे बढ़ेगा और 8 महीने में यह ब्रिज बनकर तैयार होगा जिसे शहर में ट्रैफिक कम होगा.
Edited By- Anand Pandey
Tags: Construction work, Khandwa news, Local18, Madhya pradesh news, Traffic Jam
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 23:12 IST