Last Updated:January 22, 2025, 23:21 IST
Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस समय हर पार्टी ने अपने नेताओं को प्रचार के लिए उतार दिया है. बीजेपी ने पूर्वांचल के 100 नेताओं की एक टीम बनाई है. जिसकी कमान पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी को सौं...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बीजेपी ने पूर्वांचल के 100 नेताओं की टीम बनाई.
- टीम का संयोजक हरीश द्विवेदी को बनाया गया.
- पूर्वांचल वोटरों को लुभाने की कोशिश में जुटी बीजेपी.
नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए रणभेरी बज चुकी है और मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है. खासकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में इस चुनाव में कांटे की टक्कर मानी जा रही है. दोनों ओर से आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला पूरे जोर-शोर से जारी है. खासकर दिल्ली में पूर्वांचल के वोटरों को लेकर रस्साकशी जोरों पर है. पूर्वांचल के वोटर कई सीटों पर किसी भी उम्मीदवार को हराने और जिताने का दमखम रखते हैं. इसलिए दोनों पार्टियां पूर्वांचल के वोटरों को लुभाने की कोशिश में जुटी हुई हैं.
अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचल के वोटरों को साधने के लिए अपने यूपी और बिहार के नेताओं की पूरी फौज को मैदान में उतार दिया है. इसके बाद बीजेपी ने जवाबी हमला किया है और पूर्वांचल के वोटरों को साधने के लिए पूर्वांचल के नेताओं की एक बड़ी टीम बनाई है. बीजेपी की इस टीम में यूपी और बिहार के करीब 100 नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. ये सभी 100 नेता पूरी दिल्ली में पूर्वांचली वोटरों के बीच बीजेपी की लहर बनाने का काम करेंगे. इस टीम का संयोजक पूर्व सांसद और असम भाजपा के प्रभारी हरीश द्विवेदी को बनाया गया है.
पहली बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा
पूर्वांचल के इन नेताओं की पहली बैठक कल दोपहर 2 बजे दिल्ली में होगी. जिसमें चुनावी रणनीति पर चर्चा की जाएगी. इस बैठक को बीएल संतोष और बीजेपी के महासचिव तरुण चुघ संबोधित करेंगे. इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्वांचल के नेताओं को इस बात की जानकारी देने की कोशिश करेंगे कि किस तरह से चुनावी रणनीति को सफलता के साथ जमीन पर उतारन है. अब अपनी कोशिश में बीजेपी किस हद तक सफल हो पाएगी, ये तो चुनाव के नतीजों के सामने आने के बाद ही पता चलेगा.
न लोग पटरी से हटे, न ट्रेन में लगा ब्रेक… आखिर जलगांव में कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा, सामने आ गई डिटेल
पूर्वांचल के वोटरों पर जमकर सियासत
अभी हाल ही में अरविंद केजरीवाल की AAP और बीजेपी के बीच दिल्ली में पूर्वांचल के वोटरों के मुद्दे पर जमकर बयानबाजी हुई थी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सीट पर पुराने वोटरों के नाम काटे जा रहे हैं. जबकि दूसरी ओर बाहर के वोटरों के नाम जोड़े जा रहे हैं. इससे विवाद भड़क उठा. बीजेपी ने केजरीवाल पर पूर्वांचल के लोगों का अपमान करने का आरोप लगाया. बीजेपी ने कहा कि इस तरह की बयानबाजी का जनता जवाब देगी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 22, 2025, 23:21 IST