दिल्ली में तय होगा महाराष्ट्र का अगला CM, कुछ घंटों में खत्म हो जाएगा सस्पेंस

21 hours ago 2

November 28, 2024, 11:28 (IST)

महाराष्ट्र सीएम लाइव: कौन हैं डिप्टी सीएम के दावेदार श्रीकांत शिंदे

November 28, 2024, 11:27 (IST)

महाराष्ट्र सीएम लाइव: एनडीए में कभी मतभेद नहीं रहा- फडणवीस

एकनाथ शिंदे की जगह अगला सीएम कौन बनेगा, इस पर सस्पेंस बरकरार है. इस बीच देवेंद्र फडणवीस ने एक बड़ा दावा किया है. फडणवीस ने दावा किया है कि “एनडीए में कभी मतभेद नहीं रहा.”

November 28, 2024, 11:10 (IST)

महाराष्ट्र सीएम लाइव: महाराष्ट्र को इंतजार में रखना निंदनीय है- नाना पटोले

नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र के अगले सीएम की घोषणा में देरी से संदेह पैदा हुआ है. कांग्रेस नेता ने कहा, “भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने शिंदे पर सीएम पद के लिए अपना दावा छोड़ने का दबाव बनाया. महाराष्ट्र को सरकार गठन के लिए इंतजार में रखना निंदनीय है.”

November 28, 2024, 10:08 (IST)

महाराष्ट्र सीएम लाइव: कोई विवाद नहीं होगा- BJP सूत्र

सूत्रों के अनुसार, भाजपा के राज्य कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रखा जाएगा, सूत्रों ने इस बारे में बड़ा संकेत दिया कि सफल उम्मीदवार कौन होगा. सूत्रों ने कहा है कि बैठक के बाद यह सबके सामने होगा कि महायुति में कोई विवाद नहीं है.

November 28, 2024, 09:37 (IST)

महाराष्ट्र सीएम लाइव: फडणवीस, अजित पवार, एकनाथ शिंदे दिल्ली में होंगे

महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा कि तीनों मंत्री ‘देवेंद्र फडणवीस, शिंदे और खुद पवार आज अहम बैठक के लिए दिल्ली में होंगे.’ माना जा रहा है कि इसी बैठक के बाद महाारष्ट्र के मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान होगा.

November 28, 2024, 09:03 (IST)

महाराष्ट्र सीएम लाइव: अमित शाह, महायुति नेताओं की बैठक - एजेंडे में क्या है?

अगले सीएम पर फैसला करने के अलावा, महायुति नेता और अमित शाह तीनों गठबंधन सहयोगियों के बीच 43 कैबिनेट पदों के वितरण, पोर्टफोलियो वितरण और संरक्षक मंत्रियों पर भी चर्चा करेंगे. बैठक के बाद सीएम चेहरा पर फैसला हो जाएगा.

November 28, 2024, 08:25 (IST)

महाराष्ट्र सीएम लाइव: अमित शाह आज महायुति नेताओं से करेंगे मुलाकात

गृह मंत्री अमित शाह आज महायुति नेताओं से मुलाकात करेंगे. महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री पर फैसला इस बैठक में फैसला होगा. बैठक में देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजीत पवार शामिल होंगे. माना जा रहा है कि एस बैठक के बाद सीएम कौन होगा इसका हल निकल जाएगा.

November 28, 2024, 08:04 (IST)

महाराष्ट्र सीएम लाइव: बीजेपी दबाव में फैसले नहीं लेती- शिवसेना (UBT) नेता

शिवसेना (यूबीटी) नेता अंबादास दानवे ने कहा, “बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो स्वतंत्र रूप से अपने फैसले लेती है. वह शिंदे के दबाव में अपने फैसले नहीं लेती.”

November 28, 2024, 07:36 (IST)

महाराष्ट्र सीएम लाइव: हो सकते हैं दो डिप्टी सीएम

सूत्रों की माने तो महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से होने की संभावना तेज है. सूत्रों का ये भी मानना है कि सीएम को दो उप-मुख्यमंत्रियों का समर्थन मिलने वाला है शायद उनमें शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी (प्रमुख) अजीत पवार होंगे.

November 28, 2024, 07:19 (IST)

महाराष्ट्र सीएम लाइव: आज महाराष्ट्र के नए CM पर सस्पेंस होगा खत्म

महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? यह सवाल महाराष्ट्र चुनाव के परिणाम आने के बाद लगातार बना हुआ है. लेकिन अब इस सवाल का जवाब आज दिल्ली में होने वाले महायुति के नेताओं के बैठक के बाद साफ हो जाएगा.

अधिक पढ़ें

Maharashtra New CM LIVE: महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? यह सवाल महाराष्ट्र चुनाव के परिणाम आने के बाद लगातार बना हुआ है. लेकिन अब इस सवाल का जवाब आज दिल्ली में होने वाले महायुति के नेताओं के बैठक के बाद साफ हो जाएगा. आज दिल्ली में महायुति की बैठक होने वाली है. इस बैठक में देवेन्द्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजीत पवार भी शामिल होंगे.

सूत्रों की माने तो महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से होने की संभावना तेज है. सूत्रों का ये भी मानना है कि सीएम को दो उप-मुख्यमंत्रियों का समर्थन मिलने वाला है शायद उनमें शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी (प्रमुख) अजीत पवार होंगे. हालांकि ये सभी चीजें बैठक के बाद ही साफ हो पाएंगी. वहीं संभावित रूप से 2 दिसंबर को नए मुख्यमंत्री का शपथग्रहण सहारोह होगा.

मालूम हो कि महाराष्ट्र चुनाव में महायुति गठबंधन ने 288 में 235 सीटें जीती जिसमें से अकेले भाजपा ने 132 सीटों पर जीत हासिल की. इसी आधार पर माना जा रहा है कि अगला मुख्यमंत्री बीजेपी से होगा. फिलहाल सीएम के नाम पर खुलासा नहीं हुआ है.

पढ़ें- Maharashtra New CM LIVE: ‘कोई भी पार्टी इतनी मूर्ख नहीं होगी कि वह…’, एकनाथ शिंदे के बयान पर उद्धव की पार्टी का तंज

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article