ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश में मंगलवार रात को एक युवक ने गंगा नदी में छलांग लगा दी. ये घटना हरिद्वार रोड स्थित 72 सीढ़ी घाट की है. जहां करीब 8:30 बजे 21 वर्षीय गौतम अरोड़ा ने यह कदम उठाया. गौतम ऋषिकेश के मनीराम मार्ग का निवासी था और देहरादून के एक प्रतिष्ठित निजी विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहा था.
आत्महत्या से पहले भेजा भावुक संदेश
पुलिस के अनुसार गौतम ने गंगा में कूदने से पहले अपने मोबाइल से अपने भाई को एक संदेश भेजा था. संदेश में उसने लिखा था कि ‘भाई मम्मी-पापा का ध्यान रखना, मैं आत्महत्या कर रहा हूं’. इस संदेश से साफ संकेत मिलता है कि गौतम अपनी जान देने का इरादा था. गौतम ने अपना मोबाइल मंदिर के बाहर रखा और गंगा में छलांग लगा दी. घाट पर मौजूद लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी.
जल पुलिस तलाश में जुटी
सूचना मिलते ही जल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की. हालांकि काफी खोजबीन के बावजूद अभी तक गौतम का कोई पता नहीं चल पाया है. गौतम के परिवार के अनुसार वह पढ़ाई में अच्छा था और उसे कोई बड़ी परेशानी नहीं थी. परिवार को यह समझ नहीं आ रहा है कि उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. पुलिस भी गौतम की आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
तलाशी अभियान जारी
जल पुलिस ने गंगा में गौतम की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है. गंगा का बहाव तेज होने के कारण तलाशी अभियान में मुश्किलें आ रही हैं. पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी मदद की अपील की है. इस घटना ने एक बार फिर मानसिक स्वास्थ्य और आत्महत्या से जुड़ मुद्दों को उजागर किया है. अगर कोई व्यक्ति परेशानी में है या मानसिक रूप से संघर्ष कर रहा है, तो उसे परिवार और दोस्तों से बात करनी चाहिए.
Tags: Ganga river, Local18, Rishikesh news, Suicide, Suicide Case
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 08:53 IST