नेशनल हाईवे 44 को जोड़ने वाली सड़क
Balaghat News: बालाघाट जिले के कटंगी विकासखंड की बड़पानी, कुड़वा, और कन्हड़गांव की प्रमुख सड़कों की हालत जर्जर है. बड़प ...अधिक पढ़ें
- News18 Madhya Pradesh
- Last Updated : November 21, 2024, 22:23 IST
बालाघाट. जिले के कटंगी विकासखंड के पठार क्षेत्र की प्रमुख तीन सड़कों की हालत बेहद खराब है. ये सड़कें ग्राम बडपानी, गोरेघाट के कुड़वा गांव और कन्हड़गांव में स्थित है. Local 18 की टीम उन सड़कों तक जा पहूंचा. हमें वहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि उन सड़कों की हालत बेहद खराब है.
अंतरराज्यीय पुल को जोड़ती है बड़पानी की सड़क
ग्राम बड़पानी में मध्यप्रदेश को महाराष्ट्र से जोड़ने वाला पुल है. वहीं, इस पुल को जोड़ने वाली सड़क खराब है. इस सड़क पर जगह-जगह पर गड्ढे है. स्थानीय बताते है कि इन सड़कों पर आए दिन हादसे होते रहते हैं. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पंचायत में की लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया. पंचायत का कहना है कि यह सड़क लोक निर्माण विभाग के दायरे में आती है. ऐसे में इस सड़क के निर्माण की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग यानी PWD की है.
राजीव सागर (अंतरराज्यीय) परियोजना तक जाने वाली सड़क जर्जर
बालाघाट जिले की प्रमुख परियोजना राजीव सागर बांध है. यहां साल भर सैलानी घूमने आते हैं. लेकिन खराब सड़क के चलते यहां का पर्यटन प्रभावित हो रहा है. ग्राम कुड़वा (गोरेघाट) से लेकर बांध तक सड़क ही नहीं है. स्थानीय बताते है कि बीते 25 सालों से इस सड़क की हालत ऐसी है. यहां पर आए दिन हादसे होते रहते हैं. वहीं, इस सड़क के बन जाने से पर्यटन में तेजी आ सकती है, जिससे स्थानीय उद्योग को बढ़ावा मिल सकेगा.
देश के सबसे लम्बे हाईवे को जोड़ने वाली सड़क भी खराब
नेशनल हाईवे-44 देश का सबसे लम्बा हाईवे है, जो कश्मीर से कन्याकुमारी तक जाता है. यह मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से महाराष्ट्र के नागपुर जिले से गुजरता है. बालाघाट जिले के कई यात्री कन्हड़गांव से लेकर पिपरवानी से होते हुए इस हाईवे पर पहुंचते हैं. लेकिन इसकी हालत बेहद खराब है.
विभाग बोला- 1 साल पहले ही एस्टीमेट तैयार
लोकल 18 ने इस सड़कों की खराब हालत को लेकर लोक निर्माण विभाग से बातचीत की. उन्होंने बताया कि तीनों सड़कों का एस्टीमेट एक साल पहले ही तैयार हो चुका है. लेकिन इसके लिए अभी तक मंजूरी नहीं मिल सकी है.
Edited By- Anand Pandey
Tags: Local18, Madhya pradesh news, Road Accidents, Road and Transport Ministry
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 22:23 IST