भावनगर: अब गुजरात के किसान ऑर्गेनिक खेती कर रहे हैं. बागवानी फसलों (Horticultural Crops) के साथ-साथ बंपर कमाई हो रही है. भावनगर जिले के उमरला तालुका के जालिया गांव के एक किसान ने बागवानी फसल के रूप में नींबू की खेती (Lemon cultivation) शुरू की है. इस किसान ने 101 पौधे लगाए हैं और पहले साल में 60 हजार रुपये की कमाई की है. बता दें कि किसान के एक दोस्त ने बागवानी में नींबू लगाए थे, उससे प्रेरित होकर इस किसान ने भी नींबू की खेती शुरू की, चलिए इस किसान की सफलता की कहानी जानते हैं…
नींबू की खेती से 60,000 रुपये की कमाई
बता दें कि नीतीनभाई माणिया, जो भावनगर जिले के उमरला तालुका के जालिया गांव के रहने वाले हैं, ने बीकॉम तक पढ़ाई की है. वे पिछले 7-8 सालों से प्राकृतिक खेती और पारंपरिक खेती कर रहे थे. अब पूरी तरह से प्राकृतिक खेती कर रहे हैं. पहले वे पारंपरिक फसलें लगाते थे, लेकिन एक दोस्त ने बागवानी में नींबू की खेती की थी और उत्पादन अच्छा था. इससे प्रेरित होकर नीतीनभाई ने चार साल पहले कागदी किस्म के नींबू की खेती शुरू की. पिछले साल उत्पादन शुरू हुआ और 60,000 रुपये की बिक्री हुई.
लोकल 18 से बात करते हुए किसान नीतीनभाई माणिया ने कहा, “मैंने बीकॉम तक पढ़ाई की है और 7-8 सालों से कृषि में हूं. फिलहाल मैं पूरी तरह से प्राकृतिक खेती कर रहा हूं जिसमें बागवानी फसल के रूप में नींबू की खेती तीन बीघे में की गई है. उन्होंने आगे ये भी कहा कि मेरे दोस्त जो बागवानी विशेषज्ञ हैं, उनसे प्रेरित होकर मैंने नींबू की खेती शुरू की और इस खेती में अन्य फसलों से बेहतर उत्पादन हुआ है. यहां कागदी नामक नींबू की किस्म लगाई है.”
ये हरी सब्जियां हर किसान को बना सकती है धन्नासेठ! लाखों कमाने के लिए जानें एक्सपर्ट की टिप्स
प्रति पौधा 2000 से 2500 रुपये की आमदनी
नींबू के पौधे चार साल पहले लाकर लगाए गए थे. ऑर्गेनिक खेती में इस्तेमाल होने वाले उर्वरक और दवाइयां रखरखाव के लिए उपयोग की जाती हैं. पिछले साल उत्पादन पहली बार हुआ और साल में 60,000 रुपये की कमाई हुई, लेकिन अब जब पूरा उत्पादन शुरू होगा, तो इसे जल्द ही बेचा जाएगा. उम्मीद है कि प्रति पौधा 2000 से 2500 रुपये की आमदनी मिलेगी. इस समय 101 पौधे लगाए गए हैं और नींबू मार्केटिंग यार्ड में बेचे जाते हैं.
Tags: Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 14:19 IST