बागेश्वर. उत्तराखंड के बागेश्वर के रणकुड़ी गांव में नशे का विकराल रूप देखने को मिला. नशे की लत ने दो परिवारों का खात्मा कर दिया. नशे में धुत एक परिवार के व्यक्ति ने गैस सिलेंडर का रेगुलेटर खोलकर आग लगा दी. घटना में 11 लोग बुरी तरह से झुलस गए. विवाद दो परिवारों के बीच का था, जिसमें दोनों परिवारों के 6 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. कुल 10 घायलों का इलाज चल रहा था, जिसमें से 6 लोग दम तोड़ चुके हैं. अन्य चार की हालत गंभीर बनी हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार, रणकुड़ी गांव में धनतेरस की रात दो परिवारों में विवाद हो गया था. इतने में आरोपी कुंदन नाथ नशे में धुत होकर दूसरे परिवार के साथ मारपीट करने लग गया. दोनों पक्षों ने उसे पकड़कर घर के कमरे में बंद कर दिया. जहां उसने गैस सिलेंडर का रेगुलेटर खोलकर आग लगा दी. आग में 11 लोग बुरी तरह से झुलस गए.
हायर सेंटर में इलाज के बाद भी नहीं बची जान
राजस्व उप निरीक्षक कुंदन मेहता ने बताया कि घायलों को पहले प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी बैजनाथ लाया गया. यहां से एक मरीज को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. शेष को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया. जिला अस्पताल से इन्हें सुशील तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के लिए रेफर किया गया. इसके बाद चार घायलों को ऋषिकेश स्थित एम्स और पांच को महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून के लिए रेफर किया गया. हायर सेंटर रेफर करने के बावजूद भी 6 लोगों की जान नहीं बच सकी.
छोटे से विवाद ने लिया भयंकर रूप
घटना में झुलसने वाले लोगों में से उपचार के दौरान आरोपी कुंदन नाथ की मां भगवती देवी पत्नी मदन नाथ, चचेरा भाई जीवन गिरी पुत्र नारायण गिरी, विनोद गिरी पुत्र नारायण गिरी, चाची मुन्नी देवी पत्नी नारायण गिरी, बीमा देवी पत्नी कुंदन नाथ, कलावती देवी पत्नी शंकर नाथ अब तक दम तोड़ चुके हैं. इस हादसे में किसी ने भाई, किसी ने मां, किसी ने पत्नी, किसी ने बेटा, तो किसी के सिर से पिता का साया उठ गया. एक छोटा सा विवाद इतना भयंकर रूप ले लेगा, आखिर किसने सोचा था.
ग्रामीणों को आस थी कि…
दो परिवारों के 6 लोगों की मौत पर पूरे गांव में शोक है. गांव के लोग आज भी इस घटना के मंजर को अपने दिलों दिमाग से नहीं निकल पा रहे हैं. आग की घटना में घायल लगभग 50 फीसदी जल चुके थे, फिर भी ग्रामीणों को आस थी कि वे जिंदा वापस लौटेंगे, लेकिन ठीक इसका उलट हुआ. एक-एक करके 6 लाशें गांव पहुंचीं. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Tags: Bageshwar News, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 17:00 IST