Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:February 06, 2025, 22:45 IST
National Games 2025: वहीं पुराने कोच भी हल्द्वानी पहुंचे चुके हैं, जिन्हें खेल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है. इस बात से नाराज कोच और टेक्निकल स्टाफ ने विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद आज (गुरुवार) सुबह त...और पढ़ें
खिलाड़ियों ने हाथों में स्लोगन लिखे बोर्ड लेकर प्रदर्शन किया.
हल्द्वानी. उत्तराखंड के हल्द्वानी में चल रहे 38वें नेशनल गेम्स (National Games 2025) में गुरुवार 6 फरवरी को हंगामा हो गया. ताइक्वांडो के कई खिलाड़ियों ने अपने पुराने कोच को वापस लाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद खेल विभाग भी हरकत में आ गया और विभाग के अधिकारी खिलाड़ियों से बात कर मामला सुलझाने का प्रयास करते रहे लेकिन देखते ही देखते मामला बढ़ गया और खिलाड़ी हाथों में स्लोगन लिखे बोर्ड लेकर प्रदर्शन करने लगे.
दरअसल, 38वें नेशनल गेम्स के कुछ खेलों में मैच फिक्सिंग की आशंका और मेडल के लिए पैसे निर्धारित करने के आरोप लगने के बाद ऑल इंडिया ताइक्वांडो फेडरेशन ने पुराने डीओसी (डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन) को बदलकर एस दिनेश कुमार को नया डीओसी बनाया. इसके अलावा खेल से जुड़े आधे से अधिक टेक्निकल स्टाफ के अलावा कई राज्यों के कोच को बदल दिया. वहीं पुराने कोच भी हल्द्वानी पहुंचे चुके हैं, जिन्हें खेल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है. इस बात से नाराज कोच और टेक्निकल स्टाफ ने विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद आज (गुरुवार) सुबह ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने भी प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर की.
बिना कोच के बेहतर प्रदर्शन करना मुश्किल
गुरुवार को ताइक्वांडो खेल का शुभारंभ हुआ लेकिन उससे पहले ही खिलाड़ियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. खिलाड़ियों का कहना था कि बिना कोच के ताइक्वांडो में बेहतर प्रदर्शन करना मुश्किल है. खिलाड़ियों ने अपने कोच को बहाल करने की मांग करते हुए स्टेडियम में प्रदर्शन किया है. खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स और जिला प्रशासन की टीम भी मौके पहुंची. पुलिस-प्रशासन की टीम ने जैसे-तैसे खिलाड़ियों को शांत किया.
स्टाफ हटाने का फैसला फेडरेशन का
इस पूरे मामले पर ताइक्वांडो के डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन एस दिनेश कुमार ने कहा कि टेक्निकल स्टाफ और कोच का हटाने का निर्णय ताइक्वांडो फेडरेशन का है. किसको हटाना है और किसको रखना है, यह अधिकार फेडरेशन के पास है.
Location :
Haldwani Talli,Nainital,Uttarakhand
First Published :
February 06, 2025, 22:45 IST
नेशनल गेम्स के ताइक्वांडो खिलाड़ियों का हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस