Fish Business: मुंबई के सुमित मोरे ने अपने माता-पिता के मछली व्यापार को सोशल मीडिया के जरिए नए आयाम दिए. 3000 से ज्यादा ...अधिक पढ़ें
- News18 हिंदी
- Last Updated : November 28, 2024, 13:57 IST
महाराष्ट्र: आजकल शायद ही कोई ऐसा युवा होगा जिसका सोशल मीडिया पर अकाउंट न हो और वह इसका इस्तेमाल न करता हो. कई लोग इस पर अपना काफी समय बर्बाद करते हैं, लेकिन आज हम एक ऐसे शख्स की कहानी बताते हैं जिसने सोशल मीडिया की मदद से अपने कारोबार को आगे बढ़ाया. बता दें कि 23 साल की उम्र में सुमित ने अपने माता-पिता के पारंपरिक मछली व्यापार को आगे बढ़ाने का फैसला किया. सुमित ने इस व्यापार को सोशल मीडिया के सहारे एक नया मोड़ दिया, उन्होंने एक नौकरी को नकारते हुए, सुमित ने व्यापार की ओर रुख किया.
सोशल मीडिया का गेम चेंजर इस्तेमाल
दरअसल, अपने बी.कॉम की पढ़ाई पूरी करने के बाद, सुमित ने दो साल तक यह सोचा कि आगे क्या करें. कई जॉब अप्लिकेशन्स भेजी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. अंत में, उन्होंने अपने माता-पिता के मछली व्यापार को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया. उनके माता-पिता ने उन्हें एक साल का समय दिया, लेकिन शुरूआत में वे अपेक्षित परिणाम (Expected Results) नहीं मिल पाए.
किसान भाइयों, खेती नहीं स्मार्ट फार्मिंग करो न, बस लगाएं ये फूल और हर दिन कमाएं 1500 रुपये कैश
फिर सुमित के भाई ने सोशल मीडिया पर उनका मछली बेचते हुए एक वीडियो पोस्ट किया, जो वायरल हो गया. इसके बाद सुमित को मुंबई भर से बहुत सारे ऑर्डर मिलने लगे. इस सफलता ने सुमित को यह एहसास दिलाया कि सोशल मीडिया व्यापार की वृद्धि के लिए एक प्रभावी माध्यम है. इसके बाद उन्होंने मछली ऑनलाइन बेचने की शुरुआत की.
ऑर्डर्स की बर्फ़ीली तादाद और मेहनत का सफल फल
आज सुमित ने मुंबई और महाराष्ट्र भर में 3000 से ज्यादा ऑर्डर्स डिलीवर किए हैं और वह जल्द ही विदेशों में भी डिलीवरी शुरू करने वाले हैं. वह हर सुबह दो से तीन बजे के बीच उठकर कोलाबा, भाऊ ठाकुर से ताजगी मछली लाने जाते हैं और फिर दोस्तों की मदद से समय पर ऑर्डर डिलीवर करते हैं.
लोकल 18 से बात करते हुए सुमित ने कहा कि भविष्य में मछली व्यापार नेटवर्क को और विस्तार देने और और अधिक आउटलेट्स खोलने और डिलीवरी सेवाओं को बढ़ाने की योजना बना रहे हैं.
Tags: Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 13:57 IST