झारखंड के न्यूजीलैंड में आपका स्वागत, वीडियो में देखिए गजब की खूबसूरती, मात्र ₹5
Ranchi News: झारखंड में स्थित 'न्यूजीलैंड' के शानदार पर्यटन स्थलों की अद्भुत सुंदरता को ₹500 के बजट में देखा जा सकता है ...अधिक पढ़ें
- News18 Jharkhand
- Last Updated : November 22, 2024, 09:09 IST
रांची. वैसे किसका सपना नहीं होता है, विदेश की सैर करने की, लेकिन बजट ऐसी चीज है, जो हमें विदेश की खूबसूरत वादियों को देखने से रोक लेती है.ऐसे में लोगों को मन मार कर रहना पड़ता है.पर आज हम आपको झारखंड की राजधानी रांची से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मिनी न्यूजीलैंड के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी खूबसूरती देखकर आप कहेंगे वाह.
दरअसल, यह जगह है रांची से सटे और ओरमांझी ब्लॉक से आपको और 2 किलोमीटर आगे की तरफ जाना है, तो आपको दूर से ही पहाड़ दिखना शुरू हो जाएगा.बस इस पहाड़ की तलहटी पर बसा है केरम गांव. जिसकी खुबसूरती देखने सैलानी दूर-दूर से आते हैं व बड़े-बड़े मंत्री तक इस गांव की सैर कर चुके हैं.
खूबसूरती देखकर मंत्र मुग्ध हो जाएंगे
गांव के मुखिया रमेश बताते है, इस गांव की खास बात यह है कि जब आप इस गांव में घुसेंगे तो आपको एकदम साफ सुथरा रोड देखने को मिलेगा, एक गंदगी भी मिल जाए तो फिर कहना और गांव वाले तो इतने मिलनसार है घुसते ही आपके बिना पूछे एक गिलास पानी पहले थम देंगे.इसके बाद आप थोड़ा और आगे बढ़ेंगे तो आपको पहाड़ पर बसा एक छोटा सा स्कूल देखने को मिलेगा.इस स्कूल की पेंटिंग देखकर आपको बड़े शहर के स्कूल को भी भूल जाएंगे.
इसके बाद आप देखेंगे बड़े-बड़े पहाड़ और पहाड़ की तलहटी में छोटे-छोटे खूबसूरत घर जिसमें सोहराई पेंटिंग बनी हुई है और इतना साफ सुथरा, आपने इससे पहले कभी नहीं देखा होगा. आपको यहां पर खेत खलियान व झरने और नदी सब कुछ देखने को मिलेगा और सबसे खास बात यहां पर इतनी शांति है कि एक सुई भी गिर जाए तो आपको सुनाई दे देगा. इस गांव में एक्स सीएम रघुवर दास से लेकर हेमंत सोरन घूमने आ चुके हैं.
पहाड़ में मेडिटेशन करते हैं लोग
जहां पर लोग 90% कृषि और पशुपालन पर निर्भर है.इसीलिए आपको गाय भैंस बकरी जगह-जगह नजर आएंगे.लेकिन उनकी गंदगी नजर नहीं आएगी.कई लोग पहाड़ में बैठकर मेडिटेशन भी करते हैं तो कुछ लोग चटाई बिछाकर आराम से धूप सेकते हैं.शहर के भाग दौड़ से दूर यहां पर आपको गजब की शांति की अनुभूति होगी.अगर आप यहां आना चाहते हैं तो इस गूगल मैप की मदद ले सकते हैं.
Editer- Anuj Singh
Tags: Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 09:09 IST