धर्मशाला की यह जगह बनी एक्सीडेंट का हब, संभल जाए आप, जानिए कैसे करें बचाव?
चंबा में कार हादसा हुआ है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है.
Kangra News: धर्मशाला में कुछ खास जगहों पर सड़क हादसों की संख्या बढ़ गई है, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए खतर ...अधिक पढ़ें
- News18 Himachal Pradesh
- Last Updated : November 22, 2024, 14:26 IST
धर्मशाला. धर्मशाला शहर आए दिन सड़क दुर्घटनाओं से झुझ रहा है. लगातार बढ़ रही है सड़क दुर्घटनाएं लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई हैं. कभी ओवर स्पीडिंग कभी ओवरटेक करने की होड़ तो कभी गलत लेन में ड्राइव करना यह सब तो मानिए कैसे आम बात सी हो गई है. इसी कड़ी में आपको बता दें कि जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीपवर्ती पिंगलनाला स्थित कैंची मोड़ पर बुधवार को एक निजी बस और वैन के बीच आमने-सामने से टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में वैन चालक सौरभ, निवासी सकोह, घायल हो गया. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा अस्पताल रैफर किया गया है. जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह लगभग 11 बजे निजी बस धर्मशाला से सकोह की ओर जा रही थी, जबकि वैन सकोह से धर्मशाला की ओर आ रही थी। कैंची मोड़ पर दोनों वाहनों के बीच आमने-सामने से टक्कर हो गई। इससे कार चालक सौरभ वैन के अंदर ही फंस गया था.
पिछले कुछ दोनों से रोज़ हो रहे हैं सड़क हादसे
पिंगल नाला और इसके सपीप कैंची मोड़ पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे है. यह यूं कहें यहां से गुजरने वाले हर व्यक्ति के मन में एक बार हादसे का ख्याल जरूर आता है, क्योंकि आए दिन टूटी फूटती गाड़ियां खड़ी नजर आती हैं. अगर पिछले कुछ हफ्तों का रिकॉर्ड देख लिया जाए तो कहा जा सकता है कि हर रोज एक सड़क हादसा हो रहा है जो कि अपने आप में एक बड़ी संख्या है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि यह सभी सड़क हादसे ज्यादातर धर्मशाला से कांगड़ा जाने वाले सकोह मार्ग पर ही होते हैं.
क्या बोले एएसपी वीर बहादुर?
इन सड़क हादसों पर बात करते हुए जिला कांगड़ा के एसपी वीर बहादुर ने कहा कि आए दिन हो रहे सड़क हादसे कहीं ना कहीं बताते हैं कि लोग सड़क पर कितने गैर जिम्मेदाराना ढंग से ड्राइव करते हैं उन्होंने कहा ज्यादातर हादसों का कारण ओवरटेक करना गलत लेन में ड्राइव करना ओवर स्पीडिंग करना पाए जाते हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि इन सड़क हादसों का सबसे बड़ा कारण चालकों द्वारा बरती गई लापरवाही है। वीर बहादुर ने बताया कि जिला कांगड़ा के सभी थाना प्रभारी को समय-समय पर निर्देश दिए जाते हैं कि वह ऐसा करने वाले लोगों की धर पकड़ भी करें साथ ही युवा पीढ़ी को जागरुक भी करते रहें.
Editer- Anuj Singh
Tags: Himachal pradesh news, Kangra News, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 14:26 IST