डायनासोर का अंडा
रिया पांडे : दिल्ली में आयोजित 43वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला का आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. 4 नवंबर से शुरू हुए या मेला शुरू हुआ था. इस मेले में खान मंत्रालय का पवेलियन लगाया गया है, जहां डायनासोर के अंडे से लेकर उसका मल पदार्थ, और राम मंदिर इस्तेमाल किए गए पत्थर की लोगों की जानकारी दी जा रही है, इसके अलावा वहां कोल माइन से जुड़े बहुत सारे गेमिंग एक्टिविटी भी हो रही है. जहां कोल माइनस में होने वाले काम को लोग गेम के जरिए समझ रहे हैं, अब तक 25000 से ज्यादा लोगों ने इसमें भाग भी लिया है. तो चलिए जानते हैं यहां और क्या है खास?
मिनिस्ट्री ऑफ़ माइनस के जॉइंट सेक्रेटरी फरीदा ने लोकल 18 को बताया कि खान मंत्रालय क्या काम करता है, लोगों को बताने के लिए यहां पर बहुत सारे स्टॉल और गेम एक्टिविटी का आयोजन किया गया है,जो छोटे बच्चे माइनस के बारे में किताबों में पढ़ते है, वो यहां लाइव आकर उन चीजों को देख सकते हैं. यहां लोगों को डायनासोर का 6.5 करोड़ साल पुराने अंडे से लेकर, उसकी हड्डियां और मलमूत्र देखने को मिलेगा वो भी बिना कोई चार्ज दिए इन अंडों का वजन 5 से 10 किलो तक है और इनका व्यास लगभग 15 सेंटीमीटर है. डायनासोर के अवशेषों को धरती से बाहर निकालने की प्रक्रिया को भी माडल और प्रायोगिक विधि के जरिए भी समझाया जा रहा है.
गेम्स के जरिए खनिज की जानकारी
फरीदा ने बताया कि यहां राम मंदिर में लगे सभी पत्थरों की जानकारी दी जाएगी, इसके अलावा कोल माइनस में जैसे काम किया जाता है, वैसे यहां पर लोग आकर गेम खेल कर लाइफ एक्सपीरियंस ले सकते हैं, इसके लिए तीन प्रकार की अलग-अलग गेम एक्टिविटी कराई जा रही है. वहीं इन सब के अलावा इस पवेलियन में ग्रेफाइट, लिथियम और किम्बरलाइट जैसे खनिज भी प्रदर्शित किए गए हैं. गौरतलब है कि मिनिस्ट्री ऑफ़ माइनस का पवेलियन हाल नंबर. 4 में है, तो अगर आप भी ट्रेड फेयर घूमने जाते है, तो इसका एक्सपीरियंस करना ना भूलें.
Tags: Delhi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 20:14 IST