जालोर:- जालोर जिले के आहोर क्षेत्र के वलदरा गांव में एक अनोखी घटना सामने आई, जहां एक आवारा कुत्ता दो दिन के नवजात शिशु को जबड़े में दबाकर खेत में ले आया और बाड़ के पास झाड़ियों के बीच मिट्टी में छोड़ दिया. बच्चे के रोने की आवाज सुनकर खेत में काम कर रहे किसान सताराम मीणा और अन्य किसानों ने मौके पर जाकर बच्चे को बचाया. बच्चा उल्टा पड़ा हुआ था और पूरी तरह से मिट्टी में सना हुआ था.
किसानों ने बचाई जान
सतराम और अन्य किसानों ने तुरंत कुत्ते को भगाकर बच्चे को उठाया और पास के भूती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में इलाज के लिए पहुंचाया, जहां से बच्चे को जालोर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. बाबूलाल चौधरी ने लोकल 18 को बताया कि बच्चे का तापमान कम था, ऑक्सीजन की कमी थी, और सांस लेने में कठिनाई हो रही थी. बच्चा फिलहाल वार्मर और ऑक्सीजन सपोर्ट पर है और उसकी हालत में सुधार हो रहा है.
मौत को दोहरी मात देकर कहलाया ‘रणवीर’
इस नवजात ने पैदा होते ही दो बार मौत को मात दी. इसके इस संघर्ष को देखते हुए ग्रामीणों ने उसे ‘रणवीर’ नाम दिया. जैसे ही खबर फैली, 22 परिवार उसे गोद लेने के लिए सामने आ गए. बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष लीला राजपुरोहित ने बताया कि अभी गोद लेने की प्रक्रिया के लिए बच्चे की उम्र छह महीने होनी चाहिए. केंद्रीय दत्तकरण एजेंसी के माध्यम से ही बच्चे को गोद दिया जा सकता है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने बच्चे को करवाड़ा-पांचोटा रोड के पास कचरे के ढेर में फेंक दिया था. पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
Tags: Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 17, 2024, 12:53 IST