PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतिहास रचते हुए 56 सालों में पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री के रूप में गयाना की यात्रा की है। बुधवार को पीएम मोदी के जॉर्जटाउन पहुंचने पर गयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली, प्रधानमंत्री मार्क एंथनी फिलिप्स और दर्जनों कैबिनेट मंत्रियों ने उनका भव्य स्वागत किया। पीएम मोदी ने गयाना की संसद के विशेष सत्र को भी संबोधित किया है।
भारत और गयाना का रिश्ता आत्मीयता से भरा
गुयाना की संसद के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "भारत और गयाना का रिश्ता बहुत गहरा है, यह मिट्टी, पसीने और परिश्रम का रिश्ता है। करीब 180 साल पहले एक भारतीय गयाना की धरती पर आया था और उसके बाद से खुशी और गम दोनों ही स्थितियों में भारत और गुयाना का रिश्ता आत्मीयता से भरा रहा है।"
पीएम मोदी ने याद किए पुराने दिन
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, "24 साल पहले एक जिज्ञासु के रूप में मुझे इस खूबसूरत देश में आने का अवसर मिला। आमतौर पर लोग ऐसे देशों में जाना पसंद करते हैं जहां ताम-झाम हो चकाचौंध हो, लेकिन मुझे गयाना की विरासत और इतिहास को जानना था समझना था। आज भी गयाना में कई लोग मिल जाएंगे जिन्हें मुझसे हुई मुलाकात याद होगी। मेरी तब की यात्रा से बहुत सी यादें जुड़ी हुई हैं।"
यह भी पढ़ें:
Israel Hamas War: गाजा में अब तक 44 हजार से अधिक लोगों की हुई मौत, जानें घायलों की संख्या
पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, लगातार बरसाती रही गोलियां; अब तक 50 लोगों की मौत