Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 11, 2025, 23:29 IST
health tips jaundice : पीलिया से बचने के लिए उबला पानी, पपीते का दूध और पत्ता, मूली का पत्ता, और गिलोय का जूस कारगर हैं. सादा भोजन और हरी सब्जियों का सेवन भी मददगार है.
औषधीय पौधे
अमेठी. हमारे शरीर में कई ऐसी बीमारियां हो जाती हैं, जिनका पता हमें बाद में चलता है. बाद में हम उन बीमारियों से बचने के तरीके ढूंढते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ ऐसी औषधीय पौधे और घरेलू टिप्स हैं, जिन्हें अपनाकर हम बीमारी से दूर रह सकते हैं. ऐसी ही एक बीमारी है पीलिया, जिससे बचने के लिए कुछ औषधीय पौधों और घरेलू टिप्स का इस्तेमाल कर हम इस रोग को हमेशा के लिए खत्म कर सकते हैं.
पीलिया ऐसा रोग है जो हमें यदि देर से पता चले तो हमारे लिए काफी खतरनाक हो सकता है. लेकिन हमें इससे घबराने के बजाय इसे खत्म करने की जरूरत है. पीलिया को खत्म करने के लिए हमें सबसे पहले साफ पानी पीना चाहिए. हमारी कोशिश हो कि हम पानी को उबाल कर पिएं ताकि कीटाणु मर सकें और पीलिया खत्म हो सके,.
पपीते का दूध और पपीते का पत्ता भी पीलिया के लिए कारगर उपचार होता है. ऐसे में पपीते के फल के साथ दूध और पत्ता भी पीलिया के लिए कारगर है. इसका इस्तेमाल से हम पीलिया को जड़ से खत्म कर सकते हैं.
मूली के पत्ते को उबालकर उसका रस पीने से पीलिया जड़ से खत्म होता है. इसमें कीटाणुओं को खत्म करने की क्षमता होती है और पीलिया को खत्म करने में ये देसी पत्ता काफी कारगर औषधि है. गिलोय भी पीलिया को खत्म करने के लिए रामबाण औषधि है. गिलोय का जूस पीने से पीलिया खत्म होता है.
साइड इफेक्ट नहीं
लोकल 18 से बातचीत करते हुए डॉ. मनोज तिवारी कहते हैं कि पीलिया को खत्म करने के लिए हमें बिना तेल मसाले वाला भोजन करना चाहिए. पानी को उबाल कर पीना चाहिए. हरे फल, हरी सब्जियों का ज्यादा सेवन करना चाहिए.
Location :
Amethi,Lucknow,Uttar Pradesh
First Published :
February 11, 2025, 23:29 IST